स्मैकडाउन लाइव में आज काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इस दौरान जहां कोफी का रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का सपना पूरा हो गया, वही आज एक बार फिर से WWE की क्वीन शार्लेट फ्लेयर ने इतिहास रच दिया। स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन असुका का सामना आज शार्लेट फ्लेयर से हुआ था। इस मैच में एक बार फिर से शार्लेट फ्लेयर ने साबित कर दिया कि क्यों वो WWE की क्वीन हैं। उन्होंने इस मैच में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन असुका को हरा दिया। जीत के साथ ही शार्लेट फ्लेयर एक बार फिर से स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन की चैंपियन बन गई हैं। इसके अलावा अब ये साफ़ हो गया है कि वो स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप रैसलमेनिया में डिफेंड नहीं करेंगी क्योंकि उनका मुकाबला रोंडा और बैकी से रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए पहले ही बुक किया जा चुका है। In other words, @MsCharlotteWWE now has held more Women’s Championships than any other Superstar in @WWE history. https://t.co/JgEZjyRhcH— WWE Stats & Info (@WWEStats) March 27, 2019इसके अलावा शार्लेट ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है। शार्लेट अब तीन बार स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन चैंपियन बन गई हैं। इसके अलावा वो WWE में सबसे ज्यादा विमेंस टाइटल जीतने वाली भी विमेंस रैसलर बन गई हैं। उन्होंने अभी तक 8 बार टाइटल जीते हैं। शार्लेट ने अभी तक चार बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप, एक बार डीवाज चैंपियनशिप और तीन बार स्मैकडाउन विमेंस जीती है। उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस के सात बार टाइटल जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ट्रिश ने अपने करियर में सात बार विमेंस चैंपियनशिप जीती है, जबकि एक बार वो हार्डकोर चैंपियन भी रही हैं। EXCLUSIVE: How is @MsCharlotteWWE feeling after capturing her EIGHTH #WomensTitle on #SDLive? pic.twitter.com/TBxOx1IvCZ— WWE (@WWE) March 27, 2019स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच को जीत ने बाद शार्लेट ने कहा, "वो अब 8 बार की चैंपियन हैं और वो इस बार रैसलमेनिया में टाइटल के साथ जाएंगी और वहां पर एक और टाइटल अपने नाम करेंगी."WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं