रौंडा राउजी के WWE में आने को लेकर शार्लेट फ्लेयर का बड़ा बयान

पूर्व रॉ और NXT विमेन चैंपियन शार्लेट फ्लेयर हाल ही एक शो पर गेस्ट के तौर पर आई थी। जहां उन्होनें कई सारे मुद्दों पर बात की। इस बातचीत के दौरान एक मुद्दा जो सामने आया वह यह रौंडा राउजी के WWE रिंग में आने को लेकर था। मे यंग क्लासिक के दौरान शार्लेट फ्लेयर का इस मुद्दे पर काफी पॉजिटिव आउटलुक रहा था। द मे यंग क्लासिक विश्व के कई टैलेंट्स को मिलाकर 32 महिलाओं का टूर्नामेंट था। इस टूर्नामेंट मे सभी खिलाड़ी लैजेंड मे यंग को श्रद्धांजलि देने के लिए कंपीट कर रहे थे। जिन्होंने की अनगिनत महिलाओं की भलाई की थी। MMA की हार्सविमेन जिसमें रौेंंडा राउजी भी थी। राउजी रिंगसाइड पर फाइनलिस्ट शायना बास्जलर को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थी। इस बात को लेकर ढेर सारी अटकलें लगाई गई थी कि यह मौजूदगी राउजी द्वारा एक टूल के रूप मे WWE मे स्पोर्टस इंटरटेनर के रूप मे जगह बनाने के लिए यूज की जाएगी। शार्लेट फ्लेयर ने सोचा था कि रौंडा राउजी की उपलब्धता WWE के विमेन डिवीजन के लिए बढ़िया संकेत था। शार्लेट का कहना था कि,"वास्तव में, मैं श्योर हूं और यह बहुत ही शानदार था कि वह मे यंग क्लासिक के दौरान वहां थी लेकिन वह WWE में आने की इच्छुक है या नहीं यह मालूम नहीं है। रौंडा ने विमेंस डिवीजन के लिए बढ़िया काम किया है। इस दौरान काफी ज्यादा लोगों नें बाहर से हमें देखा जिससे हमारी रैगुलर ऑडियंस मे बढोत्तरी हुई है जो कि विमेंस डिवीजन के लिए अच्छा संकेत है'। WWE ने हमेशा ही अपने बिजनेस में नए फैंस को खींचने के लिए क्रॉस प्रमोशन का सहारा लिया है। जैसा कि हमने मेवेदर और मैक्कग्रेगर के साथ देखा है कि क्रॉस प्रमोशन दोनों ही खेलों के लिए बढ़िया है। लेखक-रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- नीरज पाण्डेय