WWE भले ही स्क्रिप्टेड होती है, लेकिन यहां चोट लगने का खतरा हमेशा बना ही रहता है। भले ही कोई रैसलर कितनी भी सावधानी बरते, चोट कभी न कभी लग ही जाती है। जर्मनी के ओबरहौसन में स्मैकडाउन का लाइव इवेंट हुआ। शो में विमेंस चैंपियनशिप के लिए कार्मेला और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान शार्लेट का दांत टूट गया। कार्मेला के खिलाफ हुए मैच के बाद एक फैन ने शार्लेट के साथ सेल्फी लेनी चाही, लेकिन शार्लेट ने उन्हें ये कहकर मना कर दिया कि उनका दांत टूट गया है। फैन द्वारा सेल्फी लेने की बात पर शार्लेट फ्लेयर ने कहा, "मैं सेल्फी नहीं खिंचा सकती, मेरा दांत टूट गया है।  शार्लेट को अपने दांत को ठीक कराने के लिए जर्मनी में ही किसी डॉक्टर से इलाज कराना होगा क्योंकि उन्हें लगातार यूरोप के अलग-अलग देशों में लाइव इवेंट्स में हिस्सा लेना है। ओबरहौसन के लाइव इवेंट में कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर पर लगातार अटैक जारी रखा, जिस वजह से डिसक्वालीफिकेशन के जरिए शार्लेट की जीत हुई हालांकि वो टाइटल हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाईं। ये कोई पहली घटना नहीं है कि जब WWE सुपरस्टार के दांत टूटने की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि पिछले साल ही 2 बड़े WWE सुपरस्टार्स जैफ हार्डी और सिजेरो ने अपने दांत मैच के दौरान तुड़वा लिए थे। Did @WWECesaro lose a tooth?!? #WWENoMercy @WWESheamus @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/YFK8537Wgg — WWE Universe (@WWEUniverse) September 25, 2017 पिछले साल नो मर्सी पीपीवी में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ हुए मैच के दौरान सिजेरो के साथ ये घटना हुई थी। सिजेरो ने मैच को जारी रखा और सबकी खूब वाहवाही लूटी। साल 2017 की रैसलमेनिया में जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने सालों बाद WWE में वापसी कर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। हार्डीज़ ने रैसलमेनिया के बाद पेबैक पीपीवी में टाइटल मैच लड़ा। इस मैच के दौरान जैफ हार्डी का दांत टूट गया था। EXCLUSIVE: #RAW Tag Team Champion @JEFFHARDYBRAND receives medical attention for his broken tooth after #WWEPayback. pic.twitter.com/jYpjKnXhIN — WWE (@WWE) May 1, 2017