SmackDown के मेन इवेंट का हिस्सा बनकर शार्लेट ने रचा इतिहास

शार्लेट ने जैसे ही स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में नेओमी के साथ विमेन्स चैंपियनशिप के लिए कंपीट किया, वैसे ही उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शार्लेट WWE इतिहास की पहली महिला रैसलर बन गई हैं, जो रॉ, स्मैकडाउन और किसी पे-पर-व्यू के मेन इवेंट मैच का हिस्सा बनी हैं। आपको तो मालूम ही होगा कि अभी हाल में हुए सुपरस्टार शेकअप में शार्लेट रॉ से स्मैकडाउन आई थी, और उन्होंने विमेन्स चैंपियनशिप का #1 कंटेंडर मैच भी जीता था। इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में वो उसी चैंपियनशिप का मैच लड़ रही थी। इससे पहले उन्होंने रॉ में भी मेन इवेंट की शोभा बढ़ाई है, क्योंकि वो साशा बैंक्स के साथ एक चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रही हैं। यहाँ पर देखने वाली बात ये है कि ऐसा करने वाली वो पहली महिला रैसलर बन गई हैं। वो टैलेंट में बाकियों से अच्छी हैं और ऐसा कहकर हम किसी को कम नही आंक रहे, लेकिन जबसे उन्होंने स्मैकडाउन पर अपना सिक्का जमाया है, तब से उन्होंने बहुतों को अपना प्रतिद्वंदी भी बना लिया है। आपको याद होगा कि इस सप्ताह जब शार्लेट नेओमी के साथ मैच लड़ रही थी, तभी बाकी महिला रैसलर्स ने आकर मैच को रोक दिया था और शार्लेट पर अटैक भी किया था। ये बात इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि ज़्यादातर फीमेल रैसलर्स शार्लेट से पहले से स्मैकडाउन का हिस्सा हैं, और उन्हें वो मौका नही मिला जो शार्लेट को आते ही मिल गया है। ये बात इस पूरी कहानी को और भी दिलचस्प बनाती है, क्योंकि ज़्यादातर रैसलर्स इस उम्मीद में थी कि पहले उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन शार्लेट ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया, और शायद इसी वजह से सबने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। अब देखने वाली बात ये होगी कि शार्लेट इस लड़ाई को कहाँ लेकर जाती है, और या वो पहले स्मैकडाउन की बाकी रैसलर्स को पटखनी देती हैं और उसके बाद टाइटल के लिए लड़ती हैं। लेखक: प्रित्युष हलदार, अनुवादक: अमित शुक्ला