रॉयल रंबल में इस साल 4 चैंपियनशिप दांव पर थी, जिसमें से एक थी रॉ विमेन्स चैंपियनशिप। साशा बैंक्स के साथ इतिहास रचने के बाद शार्लेट के सामने इस बार थी क्राउड़ फेवरेट बेली। यह बात तो सबको पता थी कि यह दोनों जितनी भी कोशिश का ले, यह विमेन्स चैंपियनशिप के लिए पिछली फिउड की बराबरी नहीं कर सकती। शार्लेट फ्लेयर जोकि 15 बार से पीपीवी में अब तक अविजित रही हैं, तो दूसरी तरफ उनके सामने थी बेली जोकि शार्लेट को दो बार हराकर आई थी। बेली और शार्लेट के बीच अच्छा मैच देखने को मिला और शार्लेट ने एक बार फिर इतिहास को दोहारया और अपने पीपीवी स्ट्रीक को बरकरार रखते हुए बेली को हराकर चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया। मैच के बाद एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में शार्लेट ने कहा, " मैंने मैच शुरू होने से पहले ही बेली को बोल दिया था कि वो मुझसे नहीं जीत सकती। मैं पीपीवी की क्वीन हूँ और मैंने आज यह बात एक बार फिर साबित की, मुझे हराना बहुत ही मुश्किल हैं।" बेली को हराने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि शार्लेट के लिए अगली फिउड किसके साथ होगी? क्या नाया जैक्स उन्हें चैलेंज करेंगी या बेली इस फिउड को जारी रखेंगी? इस बात का जवाब तो इस हफ्ते रॉ में ही मिलेगा। शार्लेट की इस जीत के बाद उनके पिता और हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी: 16Th Consecutive Pay Per View Win !! @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/WslXIbwoWY — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) 30 January 2017