Uproxx के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने कई सारे टॉपिक्स पर बात की, जिसमें अपने रैसलमेनिया XXX इंट्रेंस में ट्रिपल एच के साथ चलना भी शामिल था। इसके अलावा फ्लेयर ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो रैसलमेनिया 34 पर किसका सामना करना पसंद करेंगी। शार्लेट फ्लेयर ने हाल ही में नटालिया को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती है और सर्वाइवर सीरीज में एलेक्सा ब्लिस को भी हराया है। WWE के रॉयल रंबल और रोड टू रैसलमेनिया सीजन के नजदीक आने पर फ्लेयर और अन्य सुपरस्टार्स शो ऑफ शोज़ रैसलमेनिया की तैयारी कर रहे हैं। शार्लेट फ्लेयर ने एक्सप्लेन किया कि ट्रिपल एच ने उन्हें, शाशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस को रैसलमेनिया XXX में आइकॉनिक इंट्रेंस में पार्टिसिपेट करने का मौका दिया। उस समय वो काफी नर्वस थीं लेकिन अब उस क्षण को वापिस सोचकर उन्हें काफी खुशी होती है। खास तौर से उन्हें और उनके साथियों को जो शानदार सफलता दी गई है उसे देखकर उन्हें काफी खुशी होती हैं। 'द क्वीन' ने इसके आगे WWE के एफर्ट की काफी सराहना की जो उन्होंने अपने शो पर विमेंस प्रो-रैसलिंग को रखने के लिए लगाया है। अब वो चाहती हैं कि WWE रैसलमेनिया को हैडलाइन करने के लिए विमेंस का भी सिंगल मैच रखे और वो खुद उसका हिस्सा बनें। फ्लेयर ने इस बात का भी खुलासा किया कि वो किसका सामना करना पसंद करेंगी। "हो सकता है रैसलमेनिया मूमेंट 'क्वीन बनाम क्वीन' हो शायद मेरे और स्टेफनी मैकमेहन के बीच। मैं ऐसी स्टोरी देखती हूं जो रैसलमेनिया में इस तरह से लीड कर सकती है लेकिन केवल एक को चुनना कठिन है। मैं बैकी लिंच को वन ऑन वन में फेस करना पसंद करूंगी। मैं बेली का सामना करना पसंद करूंगी साथ ही मैं शाशा का सामना भी करना चाहूंगी।" लेखक-जॉनी पेन, अनुवादक-नीरज पाण्डेय