पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर की तबीयत को लेकर अपडेट सामने आई

शार्लेट फ्लेयर ने पिछली रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपने पिता और दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर के स्वास्थ्य पर अपडेट दी। शार्लेट ने बताया कि उनके पिता पहले से बेहतर है लेकिन अभी उन्हें बहुत लंबा सफर तय करना है। आपको बता दें कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर को स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट सामने आई थी कि उन्हें ICU में रखा गया था। द नेचर बॉय रिक फ्लेयर की सर्जरी हुई है। फ्लेयर पिछले एक हफ्ते से ज्यादा से समय से अस्पताल में है, लेकिन हाल की उनकी रिपोर्ट को देखकर उनमें सुधार देखने को मिल रहा है। फ्लेयर के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर फ्लेयर के फैंस से कहा कि फ्लेयर ठीक हो रहे है वह बात कर रहें है और यहां तक की नर्स के साथ एक प्रोमो कट करने के लिए तैयार हो रहे हैं। आपको बता दें कि द नेचर बॉय रिक फ्लेयर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी "To Be The Man" में ये बात बताई है कि उन्हें हार्ट की बीमारी है। ज्यादा शराब के सेवन की वजह से उन्हें दिल की मांसपेशियां कमजोर हो गई है। इस वजह से उनकी दिल ब्लड को अच्छे से पम्प नहीं कर पाता और दिल का दौरा पड़ने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। शार्लेट ने समरस्लैम के शुरु होने से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता रिक फ्लेयर के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दी। पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट ने कहा कि उनके पिता ठीक होने के रास्ते पर है, लेकिन यह एक बहुत लंबा रास्ता है। शार्लेट ने कहा, ' एक कठिन हफ्ते के बाद मेरे पिता पहले से अब बेहतर है, हालांकि अभी भी उन्हें एक लंबा रास्ता तय करना है, मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मेरा और मेरे परिवार का साथ दिया। मेरे पिता ने अपना पूरी लाइफ स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट को दे दी'

फ्लेयर समरस्लैम पर परफॉर्म करने से पहले खुद का हौसला बढ़ा रही थी, और फैंस से ज्यादा सपोर्ट की मांग कर रही थी, ताकि वह 16 बार के चैंपियन को एक ट्रिब्यूट दे सकें। फ्लेयर ने फैंस के सपोर्ट के लिए भी शु्क्रिया अदा किया। हमें नहीं लगता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में रिक फ्लेयर के बराबर किसी का नाम होगा, जिन्होनें अपना पूरा जीवन रैसलिंग की दुनिया को दे दिया। रिक फ्लेयर की सेहत में सुधार की खबरें आने के बाद भी अभी उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में रहना होगा। हम भी उम्मीद करते हैं कि रिक फ्लेयर जल्द ठीक हो जाए। लेखक: हैराल्ड मैथ, अनुवादक: अंकित कुमार