WWE: शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को WWE टीवी पर आखिरी बार रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में देखा गया था, जहां वो रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के हाथों स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप हार गई थीं। मगर इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी कर चैंपियन को चैलेंज किया है।शो में WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने ओस्का को नई डिज़ाइन की WWE विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट प्रेजेंट की। इससे पहले जापानी रेसलर इस मोमेंट को सेलिब्रेट कर पातीं तभी शार्लेट फ्लेयर ने चौंकाने वाली वापसी की। चूंकि शार्लेट इस साल मेनिया में अपनी चैंपियनशिप हार गई थीं, इसलिए पीयर्स ने उनसे कहा कि उन्हें अन्य रेसलर्स की तरह अपने मौके का इंतज़ार करना होगा।Covalent TV@TheCovalentTVAsuka gets her new WWE Women's Championship revealed and Charlotte Flair Returns to interrupt!.#SmackDown5419Asuka gets her new WWE Women's Championship revealed and Charlotte Flair Returns to interrupt!.#SmackDown https://t.co/dh1KnxfCbrमगर द क्वीन ने कहा कि वो लाइन में नहीं लगतीं बल्कि लाइन उन्हीं से शुरू होती है। उनकी चुनौती को ओस्का ने स्वीकार भी कर लिया है और इस सैगमेंट में उनका ब्रॉल भी हुआ। इस ब्रॉल में द क्वीन बेहतर साबित हुईं, वहीं जब ओस्का ने मिस्ट फेंकने की कोशिश की तो शार्लेट उससे बच निकलीं। अब बहुत जल्द शार्लेट फ्लेयर vs ओस्का WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है।Charlotte Flair WWE से काफी समय से ब्रेक पर चल रही थीं?Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Charlotte Flair taking a break from WWE - PWInsider1887106Charlotte Flair taking a break from WWE - PWInsider https://t.co/rS5NckJtidजैसा कि हमने आपको बताया कि शार्लेट फ्लेयर को आखिरी बार WrestleMania 39 में देखा गया था। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि द क्वीन ने अपने पति, एंड्राडे एल इडोलो के साथ सफर पर निकलने के लिए ब्रेक लिया था। वहीं कुछ समय पूर्व एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशंस में भाग लेने की इच्छा जताई थी।खैर वो अब 2 महीनों से भी लंबा ब्रेक लेने के बाद वापस आ चुकी हैं और उन्हें आते ही चैंपियनशिप मैच मिलना दर्शा रहा है कि कंपनी ने उनके लिए बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं। शार्लेट पहले से काफी फिट नज़र आ रही हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि यही फिटनेस उन्हें मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करने के साथ-साथ चैंपियनशिप जीतने में भी मदद कर पाती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।