WWE स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर हाल ही में एक शो Conversations With Maria Menounos पर नजर आईँ। द क्वीन ने बताया कि न्यू ओरलिंस में होने वाले रैसलमेनिया 34 में वो किनके खिलाफ मैच लड़ना चाहती हैं। शो के दौरान शार्लेट से कई सारे मुद्दों को लेकर बात की गई। शार्लेट से सवाल किया गया कि वो रैसलमेनिया 34 में किनके खिलाफ लड़ना चाहती हैं, इस बात का जवाब देते हुए फ्लेयर ने कहा कि वो असुका की स्ट्रीक को तोड़ना चाहती हैं। "मैं रैसलमेनिया में असुका का सामना करना चाहती हूं और उसके बाद उनकी स्ट्रीक भी तोड़ना चाहती हूं। हम दोनों का कभी सामना नहीं हुआ है। वो जापान से अपने एक अलग ही विरासत लेकर WWE में आई हैं। मैं खुद एक अलग कल्चर से आई हू, तो ऐसे में ये बेहद खास रैसलमेनिया मूमेंट हो सकता है। इसलिए मुझे असुका के खिलाफ मैच लड़ना है।" शार्लेट से जब पूछा गया कि वो रोंडा राउज़ी के खिलाफ मैच क्यों नहीं लड़ना चाहतीं, तो उन्होंने कहा कि रोंडा को मेरे खिलाफ मैच लड़ने के लिए काफी सारे काम करने पड़ेंगे। जब रोंडा राउज़ी को लेकर खबर आई थी कि वो WWE में आने वाली हैं। तब अफवाहें थी कि रोंडा का सामना शार्लेट फ्लेयर के साथ रैसलमेनिया में होगा। लेकिन अब WWE ने तय कर लिया है कि रोंडा राउज़ी रैसलमेनिया 34 में वो ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन के खिलाफ एक मिक्स्ड मैच का हिस्सा होंगी। सभी लोग रैसलमेनिया 32 और रैसलमेनिया 33 में शार्लेट की काबिलियत का जलवा देख चुके हैं। असुका ने रॉयल रम्बल मैच जीतकर रैसलमेनिया का टिकट कटाया था। दरअसल असुका के पास मौका है कि वो रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन में से किसे के खिलाफ मैच का चुनाव कर सकती हैं। फिलहाल असुका ने तय नहीं किया है कि वो किस चैंपियनशिप के पीछे जाएंगे। शार्लेट और असुका का मैच रैसलमेनिया 34 को यादगार बन सकता है।