SportingNews.com के ब्रायन फ्रिट्ज के साथ खास बातचीत में स्मैकडाउन लाइव की विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने MMA फाइटर रोंडा राउजी की विशेषता पर चर्चा की और उन्हें मैसेज भेजने का भी फैसला किया। 2017 की कई सारी रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व UFC विमेंस बैंटमवैट चैंपियन रोंडा राउजी MMA स्पोर्ट्स से स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में जा सकती हैं और जल्द ही WWE में साइन कर सकती हैं। राउजी इस साल WWE के कई सारे इवेंट में नजर आईं थीं, जिसमें से एक 'मे यंग क्लासिक' और 'NXT' लाइव शामि है। ब्रायन से साथ बातचीत के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा के WWE रोस्टर के बारे में कई विचार-विमर्श किए, जिसमें उन्होंने राउजी के WWE रोस्टर में एंट्री और बाकी विमेंस की तुलना में उनकी काबिलियत के बारे में बताया। फ्लेयर ने कहा कि सबसे बेहतरीन मोमेंट वो होगा, जब राउजी WWE में साइन कर WWE की विमेंस डिविजन में कई लोगों को आकर्षिक करेंगी। उन्होंने कहा कि वाकई में राउजी WWE के एक आकर्षित प्लेयर साबित होंगी। और उनकी मौजूदगी वास्तव में विमेंस डीविजन को ऊंचे स्तर पर लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व UFC चैंपियन रैसलिंग वर्ल्ड की क्रॉसओवर स्टार होंगी और WWE में उनका साइन करना दिखाता है कि आज WWE में विमेंस रैसलर्स किस स्तर पर आ गई हैं। फ्लेयर ने राउजी को मैसेज भेजने का फैसला किया और कहा, “मेरा मैसेज रोंडा के लिए ये है कि उन्हें पता है कि मैं उन्हें कहां मिलूंगी। मैं हर मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव पर ही रहूंगी।” दरअसल हाल ही में हुई कुछ समस्याओं की वजह से 2018 में होने जा रहे रॉयल रंबल में हिस्सा लेने के लिए रोंडा फिलहाल WWE में साइन नहीं कर सकतीं। शार्लेट का सपना है कि वो स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन में ज्यादा से ज्यादा समय रहें। वहीं 31 साल की फ्लेयर रैसलमेनिया 34 में ब्लू ब्रैंड की विमेंस चैंपियन के तौर पर अपनी पहल रखना चाहती है। लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया