WWE के मौजूदा चैंपियन ने WrestleMania 39 के लिए तैयारियों में लाई तेजी, जिम में कड़ी ट्रेनिंग का वीडियो हुआ वायरल

मौजूदा WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर
मौजूदा WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर

WrestleMania: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के खिलाफ होने जा रहे मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। शार्लेट ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की और इस वीडियो में वो जिम में वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें, शार्लेट फ्लेयर ने 30 दिसंबर को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वापसी के बाद रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीता था।

Ad

वहीं, रिया रिप्ली ने इस साल की विमेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। याद दिला दें, शार्लेट ने WrestleMania 36 में रिया रिप्ली को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप जीता था और अब रिया इस हार का बदला लेने चाहती हैं।

Ad

यही कारण है कि शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania 39 में होने जा रहे अपने मैच के तैयारियों में तेजी ला दी है। शार्लेट फ्लेयर ने हाल ही में ट्विटर पर वर्कआउट की वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'नेचर गर्ल' लिखा। इस वीडियो में शार्लेट 'स्क्वैटिंग बाइसेप कर्ल' करके खुद को पहले से ज्यादा ताकतवर बनाने की कोशिश करती हुईं दिखाई दे रही हैं।

शार्लेट फ्लेयर ने अपने मौजूदा WWE कैरेक्टर के बारे में की बात

youtube-cover
Ad

शार्लेट फ्लेयर ने हाल ही में इस चीज़ को लेकर विचार शेयर किए वो मौजूदा समय में हील या बेबीफेस में से कौन सा कैरेक्टर निभा रही हैं। बता दें, शार्लेट फ्लेयर ब्रेक पर जाने से पहले हील हुआ करती थीं लेकिन उनकी बेबीफेस के रूप में वापसी हुई थी। शार्लेट फ्लेयर ने The Dan LeBatard शो पर बात करते हुए कहा-

"आप बेबीफेस बनने के लिए संघर्ष करते हैं। यह ज्यादा मुश्किल है। वापसी के बाद मुझे फैंस से जबरदस्त समर्थन मिला इसलिए अब मेरी मानसिकता यह है कि अब मैं ना अच्छी इंसान हूं और ना ही बुरी हूं। मैं अब केवल विमेन हूं। मैंने लोगों को मुझे बू कराने की कोशिश में कई साल बिता दिए। और, अब फैंस से समर्थन मिलना और उन्हें मुझे देखकर उत्साहित होना, मैं इस बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहती हूं।"

शार्लेट फ्लेयर को यह भी लगता है कि फैंस उन्हें उनके रूखे व्यवहार की वजह से पसंद करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications