WWE SmackDown में हुए मैच में 14 बार के पूर्व चैंपियन से हुई बहुत बड़ी गलती, हजारों फैंस के सामने होना पड़ा शर्मिंदा

charlotte flair iyo sky botch
14 बार के चैंपियन से SmackDown में हुई बड़ी गलती

WWE SmackDown में कई हफ्तों से ओस्का (Asuka), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन चल रही है। अब इसमें इयो स्काई (Iyo Sky) की भी एंट्री हो गई है, जिनका स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते शार्लेट से सामना हुआ। अब खबर आ रही है कि इस मैच में द क्वीन से बड़ी गलती हो गई है।

Ad

मैच के दौरान एक ऐसा समय आया जब शार्लेट और स्काई की लड़ाई रिंगसाइड पर चल रही थी। इस बीच मिस Money in the Bank ने एप्रन से छलांग लगाकर शार्लेट पर हरिकेनराना लगाया, लेकिन 14 बार की विमेंस चैंपियन इस मूव को ठीक से सेल नहीं कर पाईं।

Ad

अपनी गलती को छुपाने और शर्मिंदा होने से बचने के लिए शार्लेट मूव लगने के कुछ क्षणों बाद आगे की ओर कूद गईं। हालांकि मैच में बेली ने द डैमेज कंट्रोल में अपनी साथी स्काई का साथ देने की कोशिश की, लेकिन इस संघर्षपूर्ण मुकाबले के अंत में शार्लेट विजयी रहीं, जिसमें हार के बावजूद स्काई को मजबूत दिखाना भी मिस Money in the Bank के साथ कुछ अच्छा होने के संकेत दे रहा था।

SummerSlam 2023 में WWE विमेंस चैंपियन को चैलेंज करेंगी Charlotte Flair

ओस्का Night of Champions 2023 में बियांका ब्लेयर को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बनी थीं। उसके कुछ दिनों बाद शार्लेट फ्लेयर ने वापसी कर ओस्का को चुनौती दी और वो तभी से इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई हैं।

Ad

शार्लेट को कुछ हफ्तों पूर्व SmackDown में टाइटल शॉट मिला था, लेकिन वो मैच बियांका ब्लेयर के इंटरफेरेंस के कारण डिसक्वालिफिकेशन के जरिए समाप्त कर दिया गया था। अब मौजूदा चैंपियन ओस्का के सामने शार्लेट और ब्लेयर के रूप में 2 दुश्मन खड़ी हुई हैं।

कंपनी ने उनके मैच की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, जहां देखना दिलचस्प होगा कि ओस्का अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाती हैं या नहीं। वहीं इस हफ्ते SmackDown में इयो स्काई का शार्लेट के साथ यादगार मैच होना भी कुछ धमाकेदार होने के संकेत दे रहा है। स्काई, किसी भी चैंपियनशिप मैच में Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन के मौके को खाली नहीं जाने देना चाहेंगी और ऐसा करने में बेली उनकी मदद कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications