रोंडा राउजी के जैसे ही WWE में कदम पड़े तभी से विमेंस डिवीजन में हलचल तेज हो गई है। हालांकि रोंडा राउजी का सामना किसके खिलाफ हो ये अभी तक साफ नहीं हुआ लेकिन MMA की मेगास्टार की जंग ट्विटर पर देखने को मिल रही है।
शार्लेट के इस ट्वीट ने काफी चर्चा बटौर ली है लेकिन इस पोस्ट पर पूर्व सुपरस्टार द रॉक ने चुटकी ली है।Champions don’t need to point. #WrestleMania34 pic.twitter.com/bMYBj8vBvm
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) February 6, 2018
Haha oh shit. Bad ass line right there. Tell em champ ??
— Dwayne Johnson (@TheRock) February 6, 2018
आपको बता दे कि विमेंस रॉयल रंबल मैच के बाद रोंडा राउजी ने रिंग में एंट्री की थी। रंबल मैच को असुका ने जीता था जबकि मैच के बाद रिंग में एलेक्सा ब्लिस, शार्लेट फ्लेयर और विजेता असुका खड़ी थी। रोंडा राउजी की दस्तक ने सभी को चौंका दिया था।इतना नहीं रोंडा राउजी ने आते ही रैसलमेनिया की तरफ इशारा किया और अपने इरादें साफ कर दिए थे। हालांकि अभी तक ये तय नहीं किया गया है कि राउजी किस ब्रांड का हिस्सा होंगी। जबकि उनका विरोधी भी सामने आया है।???? ?— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) February 6, 2018
Advertisement
Published 08 Feb 2018, 14:01 IST