पूर्व WWE चैंपियन ने दिए वापसी के संकेत, जबरदस्त तस्वीर शेयर करते हुए Ronda Rousey को धमकी दी

charlotte flair teases return
शार्लेट फ्लेयर ने एक बार फिर दिए वापसी के संकेत

Charlotte Flair: WWE अब नए सीजन में प्रवेश की तैयारियों में जुटा है, इसलिए 2023 रॉयल रंबल (Royal Rumble) की तैयारियां भी शुरू हो चली हैं। कई बड़े सुपरस्टार्स ने इस साल कई महीने ब्रेक पर रहते हुए गुजारे हैं, जिनमें से एक नाम शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) का भी है।

Ad

आपको याद दिला दें कि द क्वीन को आखिरी बार लाइव टीवी पर WrestleMania Backlash 2022 में देखा गया था, जहां वो रोंडा राउज़ी के हाथों SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हार गई थीं।

Ad

वो काफी समय से अपने वापसी के संकेत देती आई हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी चिर प्रतिद्वंदी, रोंडा राउज़ी पर मूव लगाती दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को देख उम्मीद की जाने लगी है कि वापसी के बाद उनकी दुश्मनी दोबारा राउज़ी से हो सकती है, लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि उनकी स्टोरीलाइन बियांका ब्लेयर से शुरू होगी। इस ब्रेक के दौरान शार्लेट ने मौजूदा AEW स्टार एंड्राडे एल इडोलो के साथ शादी की है और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हुए अपनी वापसी को टीज़ करती रही हैं।

शार्लेट फ्लेयर को वापस लाने का प्लान बना रही है WWE

Ad

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि SmackDown के विमेंस रोस्टर को शार्लेट फ्लेयर की काफी कमी खली है। हालांकि जबसे ट्रिपल एच चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बने हैं, तब से कई प्रतिभाशाली रेसलर्स को रोस्टर से जोड़ा जा चुका है, लेकिन उनमें से कोई भी चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में शार्लेट की बरबरी नहीं कर सकी है।

कुछ बैकस्टेज रिपोर्ट्स के अनुसार WWE की क्रिएटिव टीम ने शार्लेट की वापसी के प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं और WrestleMania सीजन में उनकी वापसी करवाई जा सकती है। आपको बता दें कि वो पूर्व विमेंस Royal Rumble विजेता रही हैं और उम्मीद है कि वो इस बार भी रंबल मैच में अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि द क्वीन कब तक वापसी करेंगी, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं कि WrestleMania सीजन में उनकी वापसी WWE के लिए बहुत जरूरी है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications