कई दिनों से ये अफवाहें सामने आ रही है कि रौंडा राउजी अब WWE में डेब्यू करने वाली हैं। शार्लेट फ्लेयर और रौंडा राउजी का आमना-सामना मे यंग क्लासिक में कुछ दिन पहले हुआ था। इसके बाद से शार्लेट ने लगातार रौंडा को लेकर कई बयान दिए है। मे यंग क्लासिक में जो हुआ इसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब शार्लेट फ्लेयर ही रौंडा को टक्कर देंगी। हाल ही में ESPN को दिए गए इंटरव्यू में शार्लेट फ्लेयर ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में रौंडा राउजी के खिलाफ मुकाबला करने की इच्छा जताई थी। रिक फ्लेयर की बेटी अब कुछ टाइम के लिए बड़ी डील करने के लिए तैयार हैं। वो विमेंस डिवीजन में टाइटल के लिए सबसे प्रमुख दावेदार के तौर पर उभर कर आई हैं। जब रौंडा राउजी जैसी बड़ी सुपरस्टार WWE में आएगी तो शार्लेट के साथ उनका मुकाबला एक ड्रीम मैच के तौर पर होगा। ये ड्रीम मैच सच होगा या नहीं इसका फैसला तो बाद में ही होगा। शार्लेट फ्लेयर ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा कि," मुझे उम्मीद है कि ये मैच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में होगा। ये मेरा सपना हैं। मुझे उम्मीद है कि इस मैच को हम बनाएंगे। उन्होंने कई विमेंस के लिए दरवाजे खोल दिए है। मौका अब सबके लिए है। रौंडा का सपना क्या है मुझे नहीं पता लेकिन ये सबसे अच्छा है कि वो हमारी इंडस्ट्री का पार्ट हो जाएंगी"।