आज हुई स्मैकडाउन लाइव में शार्लेट फ्लेयर ने नटालिया को अपने होमटाउन शार्लेट, नॉर्थ कैरोलिना में हराकर WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। यह एक शानदार चैंपियनशिप मैच था और अंतिम समय में नटालिया ने फ्लेयर को टर्नबकल पर पावरबॉम्ब दिया और उसके बाद उन्हें शार्पशूटर में फंसा लिया। हालांकि शार्लेट ने वापसी करते हुए नटालिया के मूव को काउंटर किया औऱ उन्हें पहले बिग बूट दिया, उसके बाद उन्हें फिगर 8 सबमिशन मूव में फंसाकर पहली बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। WOOOOOOOOOOO!!! Who better to congratulate NEW #SDLive #WomensChampion @MsCharlotteWWE...than her father @RicFlairNatrBoy?! pic.twitter.com/mamS9lsTvQ — WWE (@WWE) November 15, 2017 इस जीत के साथ अब सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच में शार्लेट फ्लेयर का मैच एलेक्सा ब्लिस के साथ होगा। इस समय यह दोनों रॉ और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन हैं। I’m Thankful For Every Moment I️ Can Spend With My Queen!! Congratulations My Angel ? pic.twitter.com/dRMDSazuRQ — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) November 15, 2017 ब्लिस ने सबसे पहले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को साल 2016 में टीएलसी पीपीवी में बैकी लिंच को हराकर अपने नाम किया था। इसके बाद इस साल उन्होंने पेबैक पीपीवी में बेली को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। शार्लेट फ्लेटर रॉ विमेंस चैंपियन बनने वाली पहली सुपरस्टार थीं, उन्होंने रैसलमेनिया 32 में बैकी लिंच और साशा बैंक्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर यह कारनामा किया था। आपको बता दें कि पहले शार्लेट फ्लेयर सर्वाइवर सीरीज में होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के लिए टीम स्मैक़डाउन का हिस्सा थी, लेकिन पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने आज के लिए शार्लेट फ्लेयर और नटालिया के बीच चैंपियनशिप मैच का एलान किया था। इस जीत के साथ शार्लेट फ्लेयर ने एक बड़ा कारनामा और किया है, अब वो NXT चैंपियन, डीवाज चैंपियन, रॉ विमेंस चैंपियन और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने वाली पहली सुपरस्टार भी बन गई हैं।