शेक अप में रॉ से स्मैकडाउन में आईं रॉ की पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट ने ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन नेओमी को नंबर वन कंटेंडर मैच में हराया और खुद को अगले हफ्ते होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालिफाई कर लिया। शार्लेट और नेओमी का टाइलट मैच अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में होने वाला है। NEXT WEEK: @MsCharlotteWWE gets her shot at the #SDLive #WomensChampionship against @NaomiWWE! pic.twitter.com/KQyG6mWGP2 — WWE (@WWE) April 19, 2017 दरअसल, इस हफ्ते की स्मैकडाउन की शुरुआत शार्लेट के प्रोमो के साथ हुई। रिंग में आके शार्लेट ने शेन और ब्रायन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अभी तक मैच क्यों नहीं दिया जा रहा हैं। तभी नेओमी की एंट्री हुआ वो उनसे रिंग में लड़ने लग गईं। जिसको देखते हुए शेन ने एलान किया कि, अगर शार्लेट इस हफ्ते नेओमी से मैच जीत जाती हैं तो उन्हें अगले हफ्ते टाइटल शोट दिया जाएगा। जब मैच हुए तो शार्लेट पूरी तरह से नेओमी पर हावी दिखी और शार्लेट ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए मैच को जीत लिया और खुद को चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बना दिया। वहीं अपने प्रदर्शन से शार्लेट काफी खुश हैं। "No one's going to outwork me... and I WILL have that title around my waist next week!" - @MsCharlotteWWE #TalkingSmack @WWENetwork pic.twitter.com/UY7I47DttW — WWE (@WWE) April 19, 2017 शार्लेट ने साफ कर दिया है कि उन्हें ब्लू ब्रांड में कोई भी सुपरस्टार नहीं रोक सकता हैं। शार्लेट ने रॉ में चार बार विमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। एक वक्त शार्लेट ने रॉ की विमेंस डिवीजन में अपना दबदबा बनाए रखा था। वैसा ही कुछ शार्लेट अब स्मैकडाउन में करना चाहती हैं। फिलहाल, शार्लेट को शेन द्वारा चैंपियनशिप के लिए मैच देने के बाद बाकी स्मैकडाउन की विमेंस सुपरस्टार काफी खफा हैं। इतना ही नहीं सभी ने मिलकर शार्लेट के लिए प्लान तैयार किया है जिसके जिक्र अभी तक नहीं हुआ है। इस हफ्ते तो शार्लेट ने नेओमी पर जीत दर्ज की है लेकिन अब देखना होगा कि क्या अगले हफ्ते शार्लेट चैंपियनशिप मैच में नेओमी को हरा पाती है या नहीं।