WWE की सबसे लोकप्रिय और चर्चित विमेंस रैसलर की लिस्ट में शार्लेट फ्लेयर का नाम सबसे ऊपर आता हैं। शार्लेट ने विमेंस डिवीजन में बेहतरीन काम किया है जिसके दम पर उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में उन्होंने अलग पहचान बनाई हैं। शार्लेट अब मनी इन द बैंक पीपीवी में बैकी लिंच के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाली हैं।दरअसल, कुछ समय से शार्लेट की सगाई की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में TMZ से एक खबर सामने आई थी जिसके मुताबिक शार्लेट ने WWE रैसलर एंड्राडे के साथ एयरपोर्ट पर काफी नज़दीकी बढ़ाती हुईं नज़र आई थीं ।रिपोर्ट के मुताबिक वहां मौजूद लोगों को शार्लेट की ऊँगली पर एक रिंग भी नज़र आई जिससे ऐसा अनुमान लगाया जाने लगा की इन दोनों रेसलर का रिश्ता अब शादी की तरफ बढ़ गया है । शार्लेट और एंड्राडे ने रैसलमेनिया के दौरान ही अपने रिश्ते को दुनिया के सामने जाहिर किया था। शार्लेट ने अब इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है। हाल ही में शार्लेट ने प्रो रैसलिंग शीट को सूचना दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि इंटरनेट पर छपी हुई हर खबर को सच नहीं मानना चाहिए और सिर्फ ऐसी ख़बरों पर विश्वास करना चाहिए जो मुझे दुनिया की सबसे जबरदस्त रैसलर बताता है । आपको बता दें कि हाल ही में दोनों डोमिनिक रिपब्लिक में एक साथ घूमते हुए नज़र आए थे। ये भी बता दें कि शार्लेट खुद की और एंड्राडे की फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं। View this post on Instagram ✨♥️✨ A post shared by Charlotte Flair (@charlottewwe) on Apr 24, 2019 at 3:49am PDTशार्लेट इससे पहले 2 बार शादी के बंधन में बंध चुकी है। शार्लेट ने अपनी पहली शादी रिकी जॉनसन के साथ साल 2010 में की थी जो 2013 में टूट गई। शार्लेट ने इसके बाद साल 2013 में रैसलर थॉमस लैटिमर के साथ की थी जो साल 2015 में टूट गई थी। हम उम्मीद करते हैं कि शार्लेट और एंड्राडे का रिश्ता काफी अगे तक चले।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं