दो हफ्ते तक स्मैकडाउन लाइव से गायब रहने वाली शार्लेट फ्लेयर का रेने यंग ने बैकस्टेज में इंटरव्यू लिया। शार्लेट ने यह छुट्टी अपने पिता रिक फ्लेयर को अटेंड करने के लिए ली थी, जो पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य की परेशानी से जूझ रहे हैं। शार्लेट ने पूर्व WWE हॉल ऑफ़ फेमर रिक फ्लेयर के बारे में अपडेट दिया और कहा कि वह एक फाइटर हैं और उनके नौ जीवन हैं। शार्लेट की बातें काफी पोजीटिव लगीं लेकिन उन्होंने माना कि रिक फ्लेयर की रिकवरी में अभी भी लम्बा वक्त लगेगा। आपको बता दें कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर को स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। द नेचर बॉय रिक फ्लेयर की सर्जरी हुई है और उन्हें कुछ दिनों के लिए कोमा में भी रखा गया था। द नेचर बॉय रिक फ्लेयर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया है कि उन्हें हार्ट की बीमारी है। ज्यादा शराब के सेवन की वजह से उन्हें दिल की मांसपेशियां कमजोर हो गई है। इस वजह से उनकी दिल ब्लड को अच्छे से पम्प नहीं कर पाता और दिल का दौरा पड़ने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। शार्लेट फ्लेयर ने अपने इंटरव्यू में कहा, "यह मेरे लिए सबसे मुश्किल दो हफ्ते रहे हैं लेकिन मेरे पिता एक फाइटर हैं। मैं सभी को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मुझे ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेक्स्ट मैसेज में अपनी प्रेयर भेजीं हैं। यह मेरे और मेरी फैमिली के लिए बहुत मायने रखता है।"
शार्लेट ने आगे कहा, "मैं वापस आकर खुश हूं। अपने दोस्तों के साथ, वीकेंड में बेकी के साथ ट्रेवल करना और ब्रीज, एजे और न्यू डे से मुलाकात, पूरे स्मैकडाउन रोस्टर को साथ देखना। जब आप दो हफ़्तों तक अपने रोजमर्रे के काम से दूर हो जाते हैं तो यह थोड़ा अजीब होता है।" रिक फ्लेयर फ़िलहाल किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा