स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने इस हफ्ते हुई रॉ में अटैक किया था और उसी दौरान वो बुरी तरह से चोटिल हो गई थीं। इसी वजह से उन्हें मुंह पर चोट आईँ है और WWE की मेडिकल टीम ने इस बात का एलान कर दिया कि वो सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगीं। इसी वजह से स्मैकडाउन में आकर बैकी लिंच ने इस बात का एलान किया कि उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी का सामना करेंगीं। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जनरल मैनेजर पेज ने सभी विमेंस सुपरस्टार को रिंग में बुलाया और बताया कि बैकी लिंच सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं होंगीं और वो खुद ही इस बात का एलान करेंगीं कि सर्वाइवर सीरीज में उनकी जगह कौन लेगा। बैकी लिंच ने पहले भावुक करने वाला प्रोमो दिया और उसके बाद अपना गुस्सा दिखाया और सबसे माफी भी मांगी कि वो सर्वाइवर सीरीज में नहीं लड़ पाएंगीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर लड़ेंगीं और जो काम उन्होंने शुरू किया, वो शार्लेट खत्म करेंगीं। इसके बाद यह दोनों सुपरस्टार्स गले भी मिलीं। इससे साफ हो गया कि लिंच को शार्लेट के ऊपर विश्वास है और इससे एक बार फिर इन दोनों ही दोस्ती की शुरूआत भी हुई। THE CHAMP has SPOKEN.@MsCharlotteWWE will finish the job #SDLive #WomensChampion @BeckyLynchWWE started this Sunday at #SurvivorSeries against @RondaRousey! pic.twitter.com/wY5xPoOqic— WWE (@WWE) November 14, 2018फैंस को रोंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच मैच का इंतजार काफी समय से था, लेकिन अब उन्हें शार्लेट फ्लेयर vs राउजी का मुकाबला देखने को मिलेगा। फैंस के लिए यह एक ड्रीम मैच होने वाला है। शार्लेट फ्लेयर ने भी इस मैच के लिए हुंकार भर दी हैं। 18 नवंबर (भारत में 19 नवंबर) को होने वाले सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में शार्लट फ्लेयर और रोंडा के बीच मैच होगा और देखना होगा कि दोनों में से कौन अपने ब्रांड को जीत दिलाता है। WWE और सर्वाइवर सीरीज की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।