शार्लेट फ्लेयर ने अपनी किताब सेकेंड नेचर के प्रोमोशन के दौरान जब 'आर्म टेकडाउन विथ पोलो डेल मार' पर इंटरव्यू दिया तो उन्होंने इस बाबत अपने विचार व्यक्त किए कि क्यों पहले पहल उन्हें इस बात से काफी चिढ़ होती थी जब लोग उनके तलाक़ के बारे में बात करते थे। वो पहले तो इस बात को लेकर काफी हतोत्साहित हो जाती थीं, और उन्हें लगता था कि सब उन्हें नीचा दिखाना चाहते हैं। यहां आपको बताते चलें कि शार्लेट की अबतक दो शादियाँ हो चुकी हैं, और दोनों ही बार उनका तलाक भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली शादी पारिवारिक प्रताड़ना के कारण समाप्त हुई थी जिसका डिवोर्स 2011 में हुआ। उन्होंने 2013 में थॉमस लटीमेर, उपनाम ब्राम संग शादी की, जो अक्टूबर 2015 में डिवोर्स पर समाप्त हुई। उनके मुताबिक ना जाने क्यों लोग इस बारे में ज़्यादा सोचते हैं, क्योंकि उनके पिता की भी 4 शादियाँ हो चुकी हैं, और वो इस समय एंगेज्ड हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में मुझे ऐसा लगता था कि WWE में सभी मेरा मज़ाक इसलिए बनाते थे क्योंकि मैं डिवोर्सी हूँ। मेरे पिता के भी कई डिवोर्स हुए, पर शायद मैंने उनकी बातों को दिल से लगा लिया इसलिए ये बातें मुझे ज़्यादा बुरी लगी। मुझे हारना पसंद नहीं है, और शायद वो शर्म तथा अपनी साथी महिला रैसलर्स संग तुलना करना मुझे इस स्थिति में ले गया। इस चीज़ को लोगों तक ले जाना शायद बहुत मुश्किल था, पर ये बताकर अब मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ये बात उन्हें अंदर ही अंदर खाए जा रही थीं, जिसको उन्होंने किताब के माध्यम से सबके बीच में रखा। अब वो इस अनुभव से खुद को एक बेहतर इंसान बना चुकी हैं, और इससे आगे आ चुकी हैं। शार्लेट फ्लेयर इस सन्डे क्लैश ऑफ चैंपियंस पर नटालिया के विरुद्ध अपनी विमेंस टाइटल डिफेंड करेंगी। अगर रिक जैसे पिता हो तो उनकी छत्रछाया में किसी भी रैसलर के लिए खुद की पहचान बना पाना मुमकिन नहीं है। इसके बावजूद शार्लेट ने खुद के लिए एक अलग पहचान बनाई है और वो इस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं। लेखक: अनिर्बन बैनर्जी, अनुवादक: अमित शुक्ला