समरस्लैम पीपीवी में होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए बैटलग्राउंड पीपीवी में एक जबरदस्त फैटल 5 वे मैच देखने को मिला, जिसको अंत में अपने नाम किया नटालिया ने। नटालिया ने अंत में पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को मात देकर वो विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनीं। इस मैच को हारने के बाद शार्लेट ने अपनी निराशा दिखाई और इसके साथ ही WWE.com की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू देते हुए उन्होंने पीपीवी में मिली हार का कारण बताया और कहा, " मैं अंतिम दो में पहंची, लेकिन नटालिया बेस्ट रैसलर्स में से एक हैं और उन्होंने अपने अनुभव से मुझे मात दी। मैं यहां स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने आई हूं औऱ मैं आगे आने वाले हर मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहूंगी और अपनी मंजिल को हर हालत में हासिल करकर रहूंगी। मेरे पास मौका हैं और मैं और मजबूती से वापसी करुंगी। मुझे इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता कि उसके लिए मुझे नेओमी का सामना करना हो या फिर लटालिया का। मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं।"
आपको बता दें कि विमेंस चैांपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए मैच में शार्लेट, टैमिना, बैकी लिंच, नटालिया और लाना आमने-सामने थीं। लेकिन सभी को चौंकाते हुए नटालिया ने ये मैच जीत लिया।यानि की अब वो समरस्लैम में चैंपियनशिप के लिए नेओमी का सामना करेंगी।
इस मैच की शुरुआत से ही सबको शार्लेट की जीत की उम्मीद थीं, लेकिन इस मैच का परिणाम बिल्कुल ही अलग निकला। हालांकि फिर भी शार्लेट ने अपने लिए अंत तक उम्मीदें बनाए रखीं, लेकिन वो जीतने में नाकाम रहीं। इस मैच में शामिल बाकि सुपरस्टार्स बैकी लिंच, लाना और टैमिना कम अंतराल में ही एलिमिनेट हों गई थी। अब समरस्लैम में जहां नटालिया विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी का सामना करेंगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि अब शार्लेट किस भूमिका में नजर आती हैं।