विमेंस चैंपियनशिप मैच में बेली के हाथों मिली हार के बाद शार्लेट ने ट्विटर पर भी जंग छेड़ दी है , शार्लेट ने कहा है कि बेली को उन्हें हराने के लिए किसी का सहारा लेना पड़ा।
हालांकि इस पर बेली ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने अपनी छवि को अच्छा रखते हुए शार्लेट पर पलटवार किया।
इस हफ्ते की रॉ में बेली ने विमेंस डिवीजन का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया जब उन्होंने रॉ में शार्लेट को मात दी। हालांकि बेली की साशा बैंक्स ने इस जीत में थोड़ी मदद की थी। साशा ने शार्लेट को तब क्लच से मारा जब शार्लेट ने बेली को फिगर -8 से पकड़ रखा था । साशा की दखल से बेली ने शार्लेट को बेली टू बेली मार कर मैच को जीत लिया।
शार्लेट ने राय दी है उस वीडियो पर जिसमें WWE ने जीत के बाद बेली का इंटरव्यू लिया है। शार्लेट ने कहा है कि वो अपनी जीत को बचा कर रख रही है। बेली अपना बच्चें जैसे चेहरे को खराब नहीं करना चाहती इसलिए वो साशा को इस जीत का श्रेय नहीं दे रही है। खैर, बेली ने विमेंस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। शार्लेट को बेली ने सही तरह से मात नहीं दी है जिसके चलते उन्हें रीमैच मिल जाएगा। comicbook.com के मुताबिक इन दोनों सुपरस्टार का मैच फास्टलेन में हो सकता है। WWE की क्रिएटिव टीम कोशिश में है कि वो शार्लेट की पी-पी-वी में जीत की स्ट्रीक को बरकरार रखे। वहीं देखने होगा की अब इस फिउड में साशा बैंक्स कौन सा गुप्त किरदार निभाती है।