WWE ने अगले हफ्ते की रॉ के लिए विमेंस चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया है जिसमें बेली का सामना चैंपियन शार्लेट से होगा या यूं कहे कि रॉयल रंबल का रीमैच देखने को मिलेगा।
रॉ का अगला एपिसोड टी-मोबाइल एरिना लास वेगास में होने वाला है जहां बेली और शार्लेट के बीच तीसरी बार विमेंस चैंपियनशिप का मैच देखा जाएगा। इससे पहले बेली और शार्लेट काफी बार रैसलिंग कर चुकी है जब ये दोनों सुपरस्टार NXT का हिस्सा थी। हालांकि रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ये तीसरा मैच है जबकि विमेंस चैंपियनशिप के लिए 6ठां मौका है जब ये दोनों सुपरस्टार आमने सामने होने वाली है, इस लिस्ट में NXT के मैच भी शामिल है। बेली ने NXT TakeOver में चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किय है जब उन्होंने उनकी रॉ की साथी दोस्त साशा बैंक्स को मात दी थी। बेली ना सिर्फ चौथी विमेन रैसलर है जिन्होंने खिताब अपने नाम किया है जबकि चौथी ऐसी रैसलर है जिसने लंबे वक्त तक टाइटल अपने पास रखा।NEXT WEEK: After pinning @MsCharlotteWWE last week, @itsBayleyWWE gets another shot at the #RAW#WomensTitle in Las Vegas! pic.twitter.com/JwX0ZRvlci
— WWE (@WWE) February 7, 2017
Advertisement