हाल ही में WWE रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट ने Rautemusick.FM से बात करते हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। वहीँ उन्होंने उनके एक बेहतरीन साल और विमेंस रेवोलुशन के लिए साथी रैसलर साशा बैंक्स को भी याद किया। जब उनसे पूछ गया कि वे कौनसा अगला ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बनना चाहेंगी, तो शार्लेट ने कहा कि: “मुझे मनी इन द बैंक का हिस्सा बनने में ख़ुशी होगी।" इस साल शार्लेट और साशा बैंक्स ने इतिहास रचते हुए हेल इन ए सेल और आयरन मैन मैच में हिस्सा लेते हुए पहली महिला रैसलर्स बनी थी। दोनों ऐसी पहली महिला रैसलर्स हैं जिन्हें WWE के मुख्य इवेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला। दोनों रॉ के PPV हेल इन ए सेल के मुख्य इवेंट का हिस्सा थी। इंटरव्यू के समय शार्लेट ने अगली उपलब्धि का भी जिक्र किया। वे कंपनी के सबसे बड़े शो ऑर्लैंडो में होनेवाले रैसलेमनिया 33 के हैडलाइन मैच का हिस्सा बनना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि रैसलमेनिया 32 में साशा बैंक्स के खिलाफ वाला मैच उनका सबसे पसंदीदा मैच है।
इसके बाद उन्होंने दिल खोलकर अपनी साथी रैसलर साशा बैंक्स की तारीफ की। शार्लेट ने बताया कि द बॉस के साथ काम करना उनके लिये सौभग्य की बात है। शार्लेट ने बैंक्स को क्रीप्टोनिट कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे उनके साथ अगले फिउड का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं। “साशा बैंक्स के साथ आयरन मैन मैच का हिस्सा बनना मेरी खुशनसीबी थी। वे सच में एक क्रीप्टोनिट हैं। साल 2017 में मैं उनके साथ मुकाबले का इंतज़ार कर रही हूँ।" इसके साथ ही शार्लेट ने मौजूदा मुख्य रॉस्टर टैलेंट और NXT के युवाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने बिल्ली के, पेटोण रॉयस और NXT की महिला चैंपियन असुका की तारीफ की। शार्लेट ने बताया कि सभी प्रतिभाशाली हैं और जल्दी ही मुख्य रॉस्टर में आ सकती हैं।