विंस मैकमैहन ने 'हैल इन ए सैल' के अंदर होने वाले मैच में ये बड़ा मूव करने की इज़ाज़त नहीं दी

शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच रॉ विमेन्स चैंपियनशिप मैच, जोकि हैल इन ए सैल के अंदर होने वाला पहला विमेन्स मैच होगा, उसमें अब दो हफ्ते से भी कम समय बाकी है। रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने इस मैच को ओफिशियल तब बनाया, जब विमेन्स चैम्पियन साशा ने शार्लेट को इस मैच के लिए चुनौती दी थी और कहा था कि विमेन्स भी इस मैच को डिजर्व करती है। दोनों ही डीवाज़ इस मैच के लिए खास तैयारी कर रही होंगी, क्योंकि दोनों के लिए प्रोफेशनल रैसलिंग में इस तरह का यह पहला मैच होगा। शार्लेट WWE टॉप एथलीट में से है और रिक फ्लेयर ने भी उन्हें खुद से बेहतर बताया है। हालांकि उनका सबसे यादगार स्पॉट था मूनसौल्ट्स, जो उन्होंने रैसलमेनिया 32 और रॉ में किया था जहां वो और साशा मेन इवेंट में शामिल थीं। टॉप रोप रैसलिंग के मुताबिक शार्लेट ने विंस मैकमैहन को एक सुझाव दिया कि वो केज के ऊपर से मूनसौल्ट करेंगी। विंस मैकमैहन ने इस बात के लिए मना कर दिया। यह सही फ़ैसला भी था, क्योंकि विंस को खुद ही हैल इन ए सैल मैच का अनुभव है। इस बात का किसी को नहीं पता था कि यह मूव कब आता और किस जगह से आता है, लेकिन बात तो खत्म हो ही गई, क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला। WWE के इतिहास में हैल इन ए सैल में होने वाले ऐसे पलों की एक खास जगह है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आएगा मैनकाइंड vs अंडरटेकर, जहां डैडमैन ने मैनकाइंड को सैल के ऊपर से कमेंट्री टेबल पर गिरा दिया था और दूसरा मौका उसी मैच में जब उन्होंने सैल के ऊपर से उन्हें रिंग के अंदर चोक स्लैम दिया था और लगभग द हार्डकोर लेजेंड को मार ही दिया था। एक और यादगार पल 2000 में हुए सिक्स मैन हैल इन ए सैल मैच जहां अंडरटेकर ने रिकीशी को सैल के ऊपर से भरे हुए ट्रक पर चोक स्लैम दे दिया था। इसके अलावा इस साल रैसलमेनिया 32 में जब शेन मैकमैहन ने सैल के ऊपर से अनाउंस टेबल पर छलांग मारी थी और अंत में अंडरटेकर वहाँ से हट गए थे। उस मैच का वो सबसे यादगार पल था। इस साल हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू में हमें 3 हैल इन ए सैल मैच देखने को मिलेंगे, पहला यूएस चैंपियनशिप, विमेन्स चैंपियनशिप और द यूनिवर्सल चैंपियनशिप। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह तीनों मैच फैंस को कितना उत्साहित कर पाते है। यह मैच विमेन्स के लिए खास होगा, क्योंकि वो पहली बार इस प्रकार के मैच में हिस्सा लेने वाली है। लेखक - रोहित नाथ, अनुवादक- मयंक मेहता