WWE में वापसी करने के लिए 7 बार के चैंपियन ने रखी खास शर्त, कंपनी में जारी बड़े फिउड में शामिल होने की जताई इच्छा

ट्रिपल एच कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स की वापसी करा चुके हैं
ट्रिपल एच कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स की वापसी करा चुके हैं

WWE: WWE अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए कई बार पूर्व सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी कराती हुई दिखाई देती है। अब पूर्व WWE दिग्गज चावो गुरेरो (Chavo Guerrero) ने एक खास शर्त के साथ कंपनी में वापसी करने की इच्छा जाहिर कर दी है। बता दें, दिवंगत सुपरस्टार एडी गुरेरो (Eddie Guerrero) WWE में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) vs डॉमिनिक (Dominik) फिउड का अहम हिस्सा रहे हैं और पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर उनका WWE टीवी पर जिक्र किया जा चुका है।

Ad

चावो गुरेरो को अपने अंकल एडी गुरेरो का नाम इस फिउड में जिक्र किए जाने से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के बिल एप्टर से बात करते हुए कहा-

"मैं WWE में बुकर नहीं हूं। विंस मैकमैहन को मुझसे ज्यादा प्रो रेसलिंग की समझ है। लेकिन मैं इस एंगल के करीब हूं, इसलिए मैं थोड़ी मदद कर सकता हूं।"

चावो गुरेरो एक शर्त पर WWE के साथ काम करना चाहते हैं कि वो इस कंपनी के साथ लंबी डील साइन नहीं करेंगे। चावो गुरेरो साल 2011 में आखिरी बार WWE में दिखाई दिए थे और कंपनी छोड़ने के बाद वो AEW सहित कई रेसलिंग प्रमोशंस में काम कर चुके हैं। चावो गुरेरो ने टोनी खान के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वो क्यों इस वक्त लंबे कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर सकते।

चावो गुरेरो ने कहा-

"मैं हॉलीवुड में बिजी हूं इसलिए लंबे कॉन्ट्रैक्ट साइन करना मुश्किल है। मैं कई चीज़ों में व्यस्त हूं। AEW में मेरे साथ यह हुआ था। AEW में मेरे काम की शुरूआत करने के बाद यंग रॉक ने मुझे बुलाया और मुझे AEW छोड़नी पड़ी। टोनी को इससे कोई समस्या नहीं थी। यही कारण है कि मैं लंबे समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर पाता।"
youtube-cover
Ad

पूर्व WWE दिग्गज चावो गुरेरो प्रो रेसलिंग की दुनिया के बाहर क्या कर रहे हैं?

Ad

चावो गुरेरो ने इसी इंटरव्यू के दौरान हॉलीवुड में अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा-

"मैं टीवी शोज और मूवीज में कोरियोग्राफी कर रहा हूं जिनमें प्रो रेसलिंग से जुड़ी चीजें हैं। मैं इस हफ्ते एप्पल टीवी पर माया रूडोल्फ के साथ Loot नाम का टीवी शो कर रहा हूं। मैंने A24 की आयरन क्लॉ मूवी खत्म की है। यह मूवी वॉन एरिक्स और उनके ट्रेजडी के बारे हैं। हमारे राइटर और डायरेक्टर ने अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि ऑस्कर में इसकी चर्चा होगी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications