WWE में वापसी के लगभग 9 महीने बाद मौजूदा चैंपियन को मिली पहली जीत, दिग्गज को ट्रिब्यूट देकर उनकी भतीजी को खतरनाक शर्त वाले मैच में किया धराशाई

Ujjaval
WWE Raw में हुआ एक खतरनाक शर्त वाला मैच
WWE Raw में हुआ एक खतरनाक शर्त वाला मैच

Chelsea Green: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एक मनोरंजक ट्रिक और स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला था। इस मैच में नटालिया (Natalya) और चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) आमने-सामने आईं। इस मुकाबले में चेल्सी ने जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने वापसी के बाद WWE में अपना पहला सिंगल्स मैच जीत लिया है।

Ad

चेल्सी ग्रीन ने विमेंस Royal Rumble 2023 मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके बाद से ही वो कंपनी में लगातार नज़र आ रही हैं। ग्रीन अपने अनोखे कैरेक्टर के कारण चर्चा का विषय रहती हैं। चेल्सी के पास विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद है। अभी हैलोवीन सीजन चल रहा है और ऐसे में WWE ने भी अपने Raw के एपिसोड में इसे सेलिब्रेट किया।

Ad

WWE ने Raw के एपिसोड के लिए खतरनाक शर्त वाले ट्रिक और स्ट्रीट फाइट मैच का ऐलान किया। नटालिया और चेल्सी ग्रीन के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। उन्होंने मुकाबले में केंडो स्टिक समेत हैलोवीन से जुड़े कई सामान इस्तेमाल किए। नटालिया ने अंतिम मोमेंट्स में चेल्सी को कैंडी कॉर्न पर पावरबॉम्ब दे दिया था।

वो ग्रीन पर अपना शार्पशूटर सबमिशन लगाने गईं। इसी बीच चेल्सी की पार्टनर पाइपर निवेन ने दखल दिया। उन्होंने आकर नटालिया का ध्यान भटकाने की कोशिश की। दिग्गज विमेंस स्टार ने उनपर हमला किया। ग्रीन ने इतनी देर में खुद को रिकवर किया और नटालिया के खिलाफ बढ़त हासिल की। उन्होंने नटालिया पर अपना फिनिशर अनप्रिटीहर लगाया और पिन किया।

Ad

चेल्सी ग्रीन के लिए यह जीत काफी ज्यादा अहम रही। उन्होंने लगभग 9 महीने पहले वापसी की थी और अब जाकर उन्हें सिंगल्स मैच में पहली जीत मिली है। ग्रीन को अपने ज्यादातर मुकाबलों में हार मिलती आई है। उन्होंने टैग टीम मैचों में जीत हासिल की थी और अब उनका लंबे समय से चला आ रहा सिंगल्स मैचों में हार का सिलसिला खत्म हुआ।

WWE सुपरस्टार Chelsea Green ने Raw में Bret Hart को दिया ट्रिब्यूट

चेल्सी ग्रीन Raw के एपिसोड में हैलोवीन के मौके पर खास पोशाक में नज़र आई थीं। ग्रीन ने दिग्गज रेसलर ब्रेट हार्ट की पोशाक पहनी थी और उनकी तरह हेयरस्टाइल रखा था। उन्होंने दिग्गज के थीम सॉन्ग पर ही एंट्री की थी। उन्होंने दिग्गज को ट्रिब्यूट दिया। पाइपर निवेन अपनी पोशाक द्वारा जिमी नाइडहार्ट की तरह दिख रही थीं। उन्होंने जानबूझकर भी इस तरह की पोशाक पहनी होगी क्योंकि दोनों ही नटालिया के परिवार के सदस्य हैं। आपको बता दें कि नटालिया असल में ब्रेट हार्ट की भतीजी हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications