WWE: चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने सोन्या डेविल (Sonya Deville) के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया है कि जब हम मिले थे तब से आठ साल हो गए हैं।
चेल्सी ग्रीन इस साल की शुरुआत में Royal Rumble में कंपनी में लौटीं और पांच महीने बाद ही उन्होंने अपना पहला टाइटल जीता। उन्होंने और डेविल ने Raw के 17 जुलाई के एपिसोड में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को हराकर टाइटल जीता।
हाल ही में एक इंटरव्यू में Denise Salcedo से बात करते हुए चेल्सी ग्रीन ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस में से एक बनने पर विचार साझा करते हुए कहा कि यह सही समय और स्थान था।
मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं इमोशन से अभिभूत थी। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो आप मेरी कहानी जानते हैं। इसे देखने वाला हर कोई शायद मेरी कहानी जानता है। मैंने उतार-चढ़ाव देखे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यही वह पल था। वह पल था जब मैं सोन्या से मिली तब से आठ साल बाद और जब मैंने रेसलिंग शुरू की तब से नौ साल बाद। यही वह पल था। यह एक सही स्थान और समय था। यह परफेक्ट ऑडियंस थी। मैं बहुत खुश हूं।
WWE में पहली बार टाइटल जीतने के लिए चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल को ट्रिपल एच ने भी बधाई दी थी।
WWE Money in the Bank 2023 में मिले थे नए चैंपियंस
इस महीने की शुरूआत में हुए Money in the Bank 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं। दोनों ने रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर को हराया था। बैज़लर ने मुकाबले में रोंडा को धोखा दिया था। लेकिन मात्र 18 दिनों बाद ही मॉर्गन और राकेल का टाइटल रन समाप्त हो गया था। Raw में सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन ने उन्होंने हराकर बड़ा झटका दिया था।
खैर अब देखना होगा कि ग्रीन और डेविल के लिए कंपनी ने आगे क्या प्लान बनाया होगा। देखना होगा कि दोनों का टाइटल रन कितना लंबा चलेगा। उम्मीद है कि दोनों को आगे तगड़ी सफलता मिलेगी।