एक्सट्रीम रूल्स में रॉ के कुछ चैंपियनशिप मैच होने है इस लिस्ट में टैग टीम मैच भी शामिल है। चैंपियन हार्डी बॉयज को अपना टाइटल एक बार फिर से शेमन और सिजेरो के खिलाफ डिफेंड करना है। हालांकि इस बार ये टाइटल इन्हें स्टील केज मैच में बचाना है। इस हफ्ते की रॉ में इस मैच को इस करने का एलान किया गया।
इससे पहले इस मैच को एक आम मैच की तरह एलान किया गया था। हालांकि इस हफ्ते की रॉ में मैट हार्डी और शेमस के बीच मैच रखा गया और शर्त रखी गई जो भी इस मैच को जीतेगा वो एक्स्ट्रीम रूल्स के लिए मैच का अंदाज तय करेगा। रॉ का मैच काफी अच्छी हुआ लेकिन मैट हार्डी ने अपने शानदार अंदाज से इस मैच को जीत लिया। जीत के बाद मैट ने साफ किया कि वो एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में शेमस और सिजेरो के खिलाफ अपना टाइटल स्टील केज मैच में डिफेंड करना पसंद करेंगे। हार्डी बॉयज में रैसलमेनिया 33 में WWE में वापसी की थी और कंपनी में कमबैक करते हुए उन्होंने रॉ का टैग टीम खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद से उन्हें कोई हरा नहीं पाया। रैसलमेनिया के बाद शिमेस और सिजेरो की जोड़ी ने हार्डी बॉयज को पेबैक पीपीवी में टाइटल के लिए चैलेंज किया लेकिन हार्डी ने अपने जीत के सिलसिले को जारी अपनी बादशाहत को कामयाब रखा। इतना ही नहीं हार्डी बॉयज और शेमस-सिजेरो का सिंगल मैच भी कई बार देखने को मिला है लेकिन हर बार हार्डी बॉयज ने ही बाजी अपने नाम की है। खैर, अब देखना काफी रोमांचक होगा कि स्टील केज मैच में हार्डी बॉयज की जीत होती है या फिर रॉ को पीपीवी में नए चैंपियन मिलते है।