क्रिस बैन्वा पर बन रही फिल्म से WWE नाराज़

crossface

क्रिस बैन्वा पर बनने वाली फिल्म की स्क्रिप्ट फिल्म मेकर और स्क्रीनराइटर रिचर्ड ओ'सुलीवन ने साल 2010 से लिखनी शुरु की। फिल्म को लेकर उन्होंने एलैक्स ए गिंजबर्ग के पार्टनरशिप की। विलियम मॉरिस एंडेवर से लगातार आलोचना के बाद सुलीवन ने बतौर राइटर प्रोजेक्ट से नाम खींच लिया। उनकी शर्त थी कि वो प्रोड्यूसर के तौर पर काम करेंगे। Variety.com ने सितंबर 2016 में बताया कि फिल्म पर रडार पिक्चर्स और ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर लैक्सी एलैक्जेंडर की मदद से काम चल रहा है। 2007 में क्रिस बैन्वा के सुसाइड पर बन रही फिल्म को गिंजबर्ग, टॉनी ली, राम जैट्ज, मैथ्यू रैनडेजो बना रहे हैं फिल्म की स्क्रिप्ट जैक गोल्डबर्गर और सारा कूल्टर लिख रहे हैं, जोकि रिंग ऑफ हेल: द स्टोरी ऑफ क्रिस बैन्वा और फॉल को प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री पर आधारित होगी। बैन्वा ने साल 2007 में अपनी पत्नी नैंसी और बेटी डैनियल की हत्या करने के लिए सुसाइड कर लिया था। इस घटना ने दुनिया को हराकर रख दिया था। इस केस की वजह से WWE को अपने वैलनेस पॉलिसी में बदलाव करने पड़े। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि क्रिस बैन्वा को सिर में लगी चोट की वजह से दिमागी बीमारी थी, जिसकी वजह से उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया। WME का मानना है कि मूव की वजह से उनकी जिंदगी की बातें फिर से खुलकर सामने आ जाएगी, जिसमें केविन सुलीवन के शामिल होने की अटकलें भी होंगी। ऐसी बातें भी की जाती है कि पूर्व रैसलर और बुकर सुलीवन ने उनका मर्डर किया है। हालांकि इस तथ्य की पुष्ठि करने के लिए फॉरेंसिंक रिपोर्स नहीं है। सुलीवन नैंसी के पूर्व पति थे। फिल्म के ऑरिजीनल राइटर रिचर्ड ओ'सुलीवन ने कहा कि उन्होंने केविन सुलीवन के बारे में फिल्म में लिखने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ा। पूर्व रैसलर जॉनी ग्रंज क्रिस बैन्वा के फ्रैंड का रोल निभा सकते हैे। उन्हें मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में लाइव इवेंट के बाद होटल के कमरे में ऐडी गुरेरो की लाश मिली थी। WWE क्रिस बैन्वा पर बन रही फिल्म को लेकर खुश नहीं है। उनका मानना है कि फिल्म में ड्रग, स्टेरॉइड के यूज, CTE के बारे में बता जाएगा। इसकी वजह से फिर से WWE की छवि पर बुरा असर पड़ सकता है।