क्रिस बैन्वा की पहली पत्नी के बेटे डेविड बैन्वा को एडमॉन्टन में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के दौरान एरिना में देखा गया। दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं है जब डेविड WWE के लाइव इवेंट के दौरान नजर आए, इससे पहले वो 2015 में नटालिया के साथ मौजूद थे।
क्रिस बैन्वा ने सबसे पहले मार्टिना से शादी की थी, उनकी एक बेटी और बेटा भी है। लेकिन दोनों शादी में दिक्कत की वजह से अलग हो गए थे। जून 2007 में पुलिस ने क्रिस बैन्वा के घर से डैनियल, नैंसी और क्रिस की बॉडी को रिकवर किया था। WWE ने क्रिस बैन्वा और उनके परिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए वीडियो पैकेज चलाया था, लेकिन बाद में पता चला क्रिस बैन्वा ने खुद की और अपने परिवार की हत्या की थी। जिसके बाद WWE ने क्रिस बैन्वा का नाम इस्तेमाल करना बंद कर दिया और उनके जुड़ी सारी जानकारियों को WWE नेटवर्क से हटा दिया गया। क्रिस बैन्वा की जिंदगी को लेकर एक फिल्म भी बन रही है, जिसे लैक्सी एलैक्जेंडर बना रहे हैं। काफी लोगों को लगता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग की वजह से बैन्वा ने ऐसा खतरनाकर कदम उठाया। डेविड बैन्वा के WWE लाइव इवेंट्स में आने की वजह से लगता है कि उन्हें रैसलिंग से काफी लगाव है। इस बात की काफी सारे रिपोर्ट्स सामने आई है कि डेविड को रैसलिंग में काफी दिलचस्पी है। खबरें आई थी कि उन्होंने लांस स्ट्रोर्म के रैसलिंग स्कूल में एडमिशन लिया है, लेकिन वो कभी वहां दिखाई नहीं दिए। रैसलरों के प्यार की वजह ही डेविड बैन्वा रैसलिंग शोज़ में आ रहे हैं, उनका क्रिस बैन्वा से कोई लेना देना नहीं है। ये भी गलत होगा, अगर WWE उनके पिता के कामकी वजह से उनकी तरफ गलत भावना रखे। Published 20 Feb 2017, 14:42 IST@WWE Edmonton should be a great show pic.twitter.com/FezgoXNobu
— David benoit (@RealDavidBenoit) February 19, 2017