क्रिस जैरिको की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। क्रिस जैरिको जून और जुलाई में रॉ के लाइव इवेंट में काम करेंगे। जैरिको का नाम इस इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। इसके अलावा साउथिस्ट एशिया के लिए भी उन्हें प्रमोट किया जा रहा है। इससे पहले क्रिस जैरिको ने साल 2016 में वापसी की थी। रॉयल रंबल में उन्होंने शानदार एंट्री की थी। 2 मई 2017 तक वो कंपनी के साथ ही थे। इस बीच उऩ्हें केविन ओवंस के हाथों यूएस चैंपियनशिप का टाइटल भी गंवाना पड़ा था। फिलहाल वो अपने बैंड फौजी के लिए टूर पर गए हुए है। उऩके गाने जुडास की थीम को NXT मे ंदिखाया गया था। वहीं इस गाने पर यूट्यूब में 3.3 मिलियन व्यूज आ चुके है।
WWE का लाइव इवेंट शो 30 जून और 1 जून को जापान में होगा। जैरिको को इन दोनों लाइव इवेंट्स के लिए एटवर्टाइज किया जा रहा है। उससे पहले 28 जून को सिंगापुर में होने वाले रॉ के इवेंट्स के लिए भी उऩ्हें शिड्यूल किया गया है। क्रिस जैरिको को जिन-जिन इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है वो निम्न है। 28 जून बुधवार: WWE लाइव इवेंट सिंगापुर 30 जून शुक्रवार: WWE लाइव टोक्यो 1 जुलाई शनिवार: WWE लाइव टोक्यो वैसे जैरिको का अपने बैंड फौजी के लिए मई से जून तक टूर जारी रहेगा। हालांकि जैरिको की तरफ से अभी तक वापसी के बारे में कोई बयान नहीं आया है।