WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको को Live Events के लिए एडवर्टाइज किया गया

Ankit

WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने हाल ही में जापान का लाइव इवेंट में हिस्सा लिया था और अब इस साल जैरिको काफी सारे इवेंट में दस्तक देंगे। रैसलिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस जैरिको इस साल सिंतबर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर होने वाले लाइव इवेंट का पार्ट होंगे। क्रिस जैरिको ने केविन ओवंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप का खिताब गंवा दिया था। जिसके बाद ओवंस स्मैकडाउन का हिस्सा बन गए जबकि जैरिको अपने बैंड " फोजी " को प्रमोट करने के लिए चले गए थे। खबरों के मुताबिक जैरिको वापसी कर रहे हैं और एशियाई दौरे पर वो रिंग में लड़ रहे हैं। सिंगापुर में हुए लाइव इवेंट के दौरान जैरिको का सामना NXT सुपरस्टार हीडियो इटामी से हुआ। हालांकि क्रिस जैरिको को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। WWE का ऑस्ट्रेलिया में लाइव इवेंट 14 से 16 सिंतबर को होने वाला है। इसमें पहली बार एनडिस्पूटेट चैपिंयन परफॉर्म करने वाले हैं जो मेलबन, ब्रीसबेन और सिडनी में होगा। इस लाइव इवेंट में फैंस अपने पसंद के सुपरस्टार्स को देख पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टूर पर रॉ के ये सुपरस्टार्स जा सकते हैं और कुछ इस प्रकार से मैच देखने को मिल सकते हैं। "रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्ट्रीट फाइट ), डीन एंब्रोज, द मिज और मरीस, फिन बैलर, समोआ जो , ब्रे वायट, शेमस, सिजेरो, क्रिस जैरिको, अपोलो क्रूज, एंजो, कोलिन कैसडी, ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, एलेक्सा ब्लिस , बेली , साशा बैंक्स नाया जैक्स और एमा के साथ कुछ और सुपरस्टार्स भी इस इवेंट में शिरकत करगें। " अभी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले लाइव इवेंट के लिए वक्त है लेकिन उससे पहले जैरिको को जापान का दौरा खत्म करना है और कुछ मैच लड़ने है। हालांकि फैंस को जैरिको की रिंग वापसी के लिए कुछ और वक्त तक इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि वो मेन रोस्टर में लगभग दो महीनों के बाद दस्तक देने वाले हैं।