Cagesideseats की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर फास्टलेन और रॉ के एपिसोड में शिरकत करने वाले है जिससे रैसलेमनिया के लिए गोल्डबर्ग और ओवंस के खिलाफ उनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा। जैरिको को आखिरी बार WWE में तब देखा गया था जब रॉ के एपिसोड में उनके पूर्व दोस्त केविन ओवंस ने फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप में उनकी पिटाई की थी। जैरिको को काफी चोट आई जिसके बाद वो रिंग से दूर है लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द वापसी कर लेंगे।
जबकि ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज इंटरव्यू पर नजर आए थे । जिसमें पॉल हेमन ने गोल्डबर्ग और ओवंस के मैच के बारे में प्रोमो किया, जबकि आने वाले वक्त के लिए गोल्डबर्ग को चुनौती दी।
इससे पहले इस हफ्ते की रॉ में एलान किया था कि सैथ रॉलिंस भी वापसी करेंगे और माइकल कोल के साथ एक इंटरव्यू करने वाले हैं। वहीं अब अफवाहें है कि जैरिको और लैसनर भी अपने फिउड के लिए आने वाले है तभी से जोश बढ़ गया है। जिस तरह से लैसनर ने चुनौती दी है जबकि जैरिको ने मार खाई है उसे देखकर लगता है कि आने वाले वक्त में स्टोरीलाइन काफी रोमांचक होने वाली हैं। हालांकि, अभी तक केविन ओवंस ने साफ नहीं किया है कि आखिरी क्यों उन्होंने अपने पूर्व दोस्त क्रिस जैरिको पर हमला किया। रॉ के एपिसोड में भी ओवंस ने किसी को इसकी वजह नहीं बताई। जबकि जर्मनी में हुए लाइव इवेंट के दौरान एक बार फिर ओवंस ने जैरिको पर जबरदस्त हमला कर दिया।
खैर अगर ये दोनों सुपरस्टार रॉ में दस्तक देते है तो जैरिको पर एक बार फिर से केविन ओवंस हमला कर सकते है और कहानी को आगे बढ़ा सकते है। जबकि ब्रॉक के लिए कहा जा रहा है कि वो किसी से लड़ने नहीं वाले बल्कि एक बार फिर वो गोल्डबर्ग पर टिप्पणी करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि फास्टलेन और रॉ में क्या होने वाला है।