WWE ने रैसलिंग वर्ल्ड को सूचित किया है कि क्रिस जैरिको ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट में रुसेव की जगह अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने वाले है। जिसके बाद रुसेव और जैरिको ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले रुसेव को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अंडरटेकर के खिलाफ कास्केट मैच के लिए शेड्यूल किया गया था लेकिन कुछ घंटों पहले जैरिको का नाम अब मुकाबले में सामने आ गया है। इस मैच को लेकर कई सवाल सामने आ रहे हैं, कयास ये भी लगाया जा रहा है कि क्या रुसेव का करियर WWE में अब खत्म होने वाला है। इससे पहले कास्केट मैच को लेकर रुसेव ने हार की भविष्यवाणी की थी और टेकर को ट्विटर पर कुछ सुझाव दिया था।
जैरिको को मैच में शामिल करने के बाद ट्विटर पर रुसेव ने फिर से पोस्ट किया है जिसमें वो काफी निरास लग रहे हैं।
जबसे रुसेव को मैच से हटाने की खबर सामने आई है तब से उनकी ट्विटर प्रोफाइल पर भी कुछ रोमांचक चीजें देखने को मिल रही है, जैसे उनके नाम में रुसेव से रुसेव डे हो गया है। रुसेव की प्रोफाइल पिक्चर भी बदल गई है उन्होंने फिल्म "अदर्स वर्जंस ऑफ यू " की इमेज लगाई है। रुसेव को हटाने से एक बड़ा मुद्दा सामने आ गया है। TMZ को दिए इंटरव्यू में रुसेव ने कहा कि " वो अपने पास्ट के अच्छे खेल से आगे बढ़ चुके है। "
जबकि अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैक्कुल ने रुसेव के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
दूसरी ओर क्रिस जैरिको ने टेकर के खिलाफ मैच को लेकर अपनी राय सामने रखी है। जैरिको ने अपनी जीता का दावा भी सोशल मीडिया पर कर दिया है।
"जब आखिरी बार मैंने अंडरटेकर के खिलाफ रिंग में काम किया था तो मैंने उन्हें WWE टाइटल के लिए हरा दिया था। अब कुछ हफ्तों में अंडरटेकर को फिर हरा दूंगा। " ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल 27 अप्रैल को सऊदी अरब के किंग अब्दुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम, जेद्दाह में होने वाली है। इस इवेंट में सात चैंपियनशिप मैच होने हैं। लैसनर बनाम रेंस का स्टील केज मैच होगा जबकि दस साल बाद ट्रिपल एच और जॉन सीना का मैच होना है।