रैसलिंग इनसाइडर के जस्टिन लाबर के मुताबिक यूरोपियन दौर पर बैकस्टेज दो रैसलर्स की जमकर हाथापाई हुई। शुरुआत में उन्होंने रैसलरों के नाम उजागर नहीं किए।
Edited by Staff Editor
रैसलिंग इनसाइडर के जस्टिन लाबर के मुताबिक यूरोपियन दौर पर बैकस्टेज दो रैसलर्स की जमकर हाथापाई हुई। शुरुआत में उन्होंने रैसलरों के नाम उजागर नहीं किए।
Hearing backstage #WWE fight took place overseas involving repeat offender. Have doubts on if he has leverage to work in his favor.
— Justin LaBar (@JustinLaBar) November 6, 2016 (WWE के बैकस्टेज दो रैसलर्स के बीच लड़ाई हुई है।)
हालांकि जस्टिन लाबर ने नामों की सुचना नहीं दी है लेकिन रैसलजोन और रैसलिंग न्यूज के मुताबिक ये लड़ाई जैरिको और सिन कारा के बीच हुई है।
@PimpRusev37 I'm aware, I reported it.
— Justin LaBar (@JustinLaBar) November 7, 2016 इस लड़ाई का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिरी किस वजह से दोनों सुपरस्टार्स के बीच लड़ाई हुई है। लेकिन इस साल ये कोई पहला मौका नहीं है जब ये 2 स्टार्स इस तरह की फाइट में शामिल रहे। WWE ड्राफ्ट के दौरान सिन कारा और साइमन गोच के बीच भी झडप हुई थी, जिसमें सिन कारा साइमन गोच पर हावी रहे थे। अगर Y2J को देखा जाएगा तो जैरिको बैकस्टेज में लड़ने के लिए काफी जाने जाते है। इस साल हुए समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए मैच को लेकर जैरिको और ब्रॉक लैसनर का भी विवाद देखने को मिला था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी के सिर पर कोहनी से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। क्रिस जैरिको ने इस पर बोलते हुए लैसनर की काफी बुराई की थी। जैरिको अपने साथी रैसलर्स का लोकर रुम में काफी सम्मान करते हैं। वहीं सिनकारा और जैरिको दोनों ही काफी अच्छे स्वभाव के रैसलर्स है लेकिन दोनों की झड़प किस कारण हुई ये कहना मु्श्किल है।
Your perspective matters!
Start the conversation