बुलेट क्लब के लीडर कैनी ओमेगा न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) 2017 वर्ल्ड टैग लीग फाइनल्स में नजर आए, जहां उन्होंने यंग बक्स टीम के सदस्य मैट और निक जैक्सन के साथ मिलकर टीम बनाई। इन तीनों सुपरस्टार्स का सामना मौजूदा IWGP जूनियर टैग टीम चैंपियंस शो और योह, रॉकी रोमेरो के साथ हुआ। दोनों ही टीमों के बीच फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला। मैच के दौरान काफी सारे हाई फ्लाइंग मूव्स देखने को मिले। शो, योह की जोड़ी ने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि क्यों वो NJPW के बैस्ट जूनियर हैवीवेट्स हैं। कैनी ओमेगा ने वन विंग्ड एंगल मूव देकर रॉकी रोमेरो के खिलाफ जीत हासिल की। द क्लीनर के नाम से मशहूर कैनी ओमेगा की जीत ही खुशी थोड़ी ही देर बाद मातम में बदल गई। कैनी ओमेगा जीत से खुश होकर रिंग में खड़े हो गए, तभी एरीना की लाइट्स बंद हो गई और क्रिस जैरिको का प्रोमो चला। उसके बाद क्रिस जैरिको रिंग में खड़े हुए नजर आए। जैरिको ने कैनी ओमेगा को कोडब्रेकर दिया। उसके बाद जैरिको ने IWGP यूएस चैंपियन कैनी ओमेगा को बहुत बुरी तरह मारा, जिसकी वजह से कैनी के सिर से खून बहने लगा।
आपको बता दें कि क्रिस जैरिको ने कैनी ओमेगा को IWGP यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। कैनी ओमेगा ने जैरिको के चैलेंज को स्वीकार किया और इस मैच का आधिकारिक एलान हो गया। जापान की राजधानी टोक्यो में 4 जनवरी 2017 को NJPW के रैसल किंगडम 12 इवेंट में जैरिको और ओमेगा के बीच मैच होगा। क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा बहुत अच्छे रैसलर हैं, दोनों के बीच मैच का इंतजार दुनिया भर के रैसलिंग फैंस को है।
#NJWTL #NJPW #NJPWWorld pic.twitter.com/ZYVfc66N1k
— Italo Santana (@BulletClubItal) December 11, 2017
'' I'LL SEE YOU AT THE TOKYO DOME. '' -@IAmJericho #NJWTL #NJPW #NJPWWorld pic.twitter.com/Lbov63k57R — Italo Santana (@BulletClubItal) December 11, 2017
.@IAmJericho IS HERE, AND HE JUST HIT OMEGA WITH A CODEBREAKER!!!!!! #NJWTL #NJPW #NJPWWorld pic.twitter.com/xsbqGxlaOi
— Italo Santana (@BulletClubItal) December 11, 2017
