ऐसे कम ही स्टार्स हैं जिन्होने रिंग में ब्रॉक लैसनर से लड़ाई मोल ली है। और ऐसा तो शायद कोई ही होगा जिसने असली में द बीस्ट से झगड़ा करने की हिम्मत दिखाई हो। लेकिन इस समरस्लैम के बाद बैकस्टेज क्रिस जैरीको और ब्रॉक लैसनर का झगड़ा हो गया था, इस झगड़े में हाथापाई तो नहीं हुई पर लोगों ने दोनों बड़े स्टार्स को आपस में एक-दौरे पर चिल्लाते हुए सुना। दरअसल समरस्लैम के मेन इवैंट में ब्रॉक लैसनर का सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ और अंत रैंडी के लिए काफी दुखद और खूनी था। ब्रॉक ने रैंडी को पीट-पीटकर चोटिल कर दिया। इसी वजह से जब ब्रॉक बैकस्टेज आए तो उन पर क्रिस जैरीको ने अपना गुस्सा निकालने की कोशिश की और इसी वजह से झगड़ा और बढ़ गया। इसी विवाद के बारे में बात करते हुए क्रिस जैरीको ने कहा,"मेरे हिसाब से उस मैच का अंत सही नहीं था, मुझे ये भी नहीं पता था की रैंडी सही हैं या नहीं। बैकस्टेज मैंने कुछ बोला फिर ब्रॉक ने भी कुछ बोला, और फिर हम एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे। "ब्रॉक एक बीस्ट हैं, और मुझे ऐसे नहीं लड़ना चाहिए था, लेकिन जब भी मैं अपने दोस्त को ऐसी हालत में देखता हूँ तो मुझे चिंता होती है, और इसी वजह से मैंने ऐसे बिहेव किया।" आपको ये भी बता दें की इस लड़ाई के बाद विंस मैकमैहन ने दोनों स्टार्स से बात की थी, और कहा जाता है की विंस ने जैरीको से कहा था की वो थोड़ा और प्रॉफेश्नल तरीके से बिहेव करें।