स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड के बाद क्रिस जैरिको ने इंस्टाग्राम के जरिए WWE यूनिवर्स को शुक्रिया कहा। आज हुए स्मैकडाउन के एपिसोड के साथ ही क्रिस जैरिको का WWE के साथ मौजूदा रन भी खत्म हुआ और अब वो अपने बैंड फोजी के साथ टूर पार जाएंगे। क्रिस जैरिको यूएस चैंपियनशिप को केविन ओवंस के खिलाफ शो के मेन इवेंट में हार गए। आपको बता दें कि जैरिको ने दो दिन पहले ही पेबैक पीपीवी में इस टाइटल को जीते थे। दो बार के यूएस चैम्पियन ओवंस ने मैच ने जैरिको को बुरी तरह से मारा और अब जैरिको दो महीनों तक टीवी से दूर रहेंगे। जैरिको ने इंस्टाग्राम पर लिखा:
2010 के बाद से जैरिको का ध्यान अपने बैंड पर रहा है, जिसको शुरुआत में साइड प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जाता था। 2011 से लेकर 2013 तक WWE टीवी पर कम नज़र आए। 2014 में जैरिको ने एक साल के अंतराल के बाद वापसी की और वो वायट फैमिली के साथ फिउड में नज़र आए। 2015 में जैरिको ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने WWE के साथ कांट्रैक्ट साइन किया है, जिसके मुताबिक वो हाउस शो में भी काम करेंगे। 2016 में जैरिको ने फुल टाइम रैसलर के तौर पर वापसी की और वो एजे स्टाइल्स के साथ फिउड में आए, उसी साल जैरिको मौजूदा आईसी चैम्पियन डीन एम्ब्रोज़ के साथ भी फिउड में आए और केविन ओवंस के साथ उनकी दोस्ती भी खूब चली। इस बीच लिस्ट ऑफ जैरिको गिमिक भी उनका खूब चला। इस साल 9 जनवरी को रॉ के एपिसोड में जैरिको ने रोमन रेंस को मात देकर पहली बार यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके अलावा 3 अप्रैल यानि रैसलमेनिया 33 में वो इस टाइटल को केविन ओवंस के हाथों हार गए, लेकिन पेबैक पीपीवी में वो इसे दोबारा जीतने में कामयाब हुए। उम्मीद के मुताबिक फोजी 'टूर' की शुरुआत 5 मई को होगी। फोजी का पहला म्यूजिक एल्बम 2 मई को रिलीज हुई।