जुलाई में हुई बैटलग्राउंड पीपीवी में एजे स्टाइल्स को यूएस चैंपियनशिप केविन ओवंस के हाथों गंवानी पड़ी थी। हालांकि पीपीवी के बाद हुई स्मैकडाउन में एजे ने ओवंस को हारकर खिताब जीत लिया था। पूर्व चैंपियन क्रिस जैरिको के मुताबिक पीपीवी में मैच का अंत उस तरीके से नहीं होने वाला था जिस तरह से फैंस को देखने को मिला था। Ring Rust Radio में क्रिस जैरिको ने बताया कि " उस वक्त काम बिगड़ गया था" स्टाइल्स पहले अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले थे लेकिन बैटलग्राउंड में सब बदल गया। बैटलग्राउंड पीपीवी में केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। स्टाइल्स ने क्रॉस फेस लगाया था जबकि ओवंस ने उन्हें पिन कर मैच को जीत लिया था लेकिन बाद में देखा गया कि कवर के वक्त स्टाइल्स के कंधे ऊपर थे। हालांकि इस मैच में सबसे चौंकना वाला पल ये था कि पुराने सुपरस्टार्स को इस तरह का बेस्ट वर्कर बनाया गया था। फिलहाल जैरिको और सूत्रों ने बताया है कि पीपीवी के मैच में एजे स्टाइल्स की कोई गलती नहीं थी। एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को MSG में हुए लाइव इवेंट में यूएस चैंपियनशिप मैच में हराकर खिताब को अपने नाम किया था। स्टाइल्स की जीत ने सभी फैंस को हैरान कर दिया था, क्योंकि लाइव इवेंट में काफी कम देखने को मिलता है जब नतीजा बदला जाता हो। केविन ओवंस के पास जब ये यूएस टाइटल था तब वो खुद को फेस ऑफ अमेरिका मानते थे, लेकिन खिताब हारने के बाद उन्हें मौके काफी मिले लेकिन जीत नहीं मिली। फिलहाल , अभी एजे स्टाइल्स के पास यूएस टाइटल के लिए कोई चैलेंजर नहीं है। ओवंस को स्मैकडाउन में खिताब के लिए आखिरी मौका मिला था जो उन्होंने गंवा दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में एजे स्टाइल्स किस सुपरस्टार के खिलाफ अपने यूएस टाइटल डिफेंड करते हैं।