WWE के आइकन क्रिस जैरिको टोक्यो डूम में रैसल किंगडम 12 के को-इवेंट में 4 जनवरी को IWGP यूनाइटेड स्टेस्ट हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए कैनी ओमेगा का सामना करेंगे। जोकि साल का सबसे शानदार और पहला बड़ा प्रोफेशनल रैसलिंग इवेंट होगा। मैच से पहले, क्रिस जैरिको का NJPW यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू हुआ था। इंटरव्यू के दौरान, जैरिको ने इस मैच की तुलना मेवेदर बनाम मैक्ग्रेगर के बॉक्सिंग मैच के साथ की। दरअसल मेवेदर बनाम मैक्ग्रेगर के बीच मुकाबला हो, इसकी शायद किसी को भी उम्मीद नहीं थी। मेवेदर एक ग्रेटेस्ट बॉक्सर हैं और मैक्ग्रेगर एक महान UFC फाइटर हैं। मैक्ग्रेगर के साथ हुई उस एतिहासिक फाइट में जीत मेवेदर की हुई थी। कमाई और इनकम के मामले में उस मैच के बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। जैरिको ने ओमेगा के साथ होने वाले मैच की तुलना मेवेदर बनाम मैक्ग्रेगर से करते हुए कुछ ये बाते कही। "ये मैच मेरे लिए काफी जरूरी और काफी दिलचस्पी था, क्योंकि ये वो मैच था, जिसकी होने की कोई भी संभावना नहीं कर रहा था। दरअसल ये मैच फ्लॉयड मेवेदर और कॉनर मैक्ग्रेगर के मैच जैसा ही है, जिसमें दो अलग-अलग जगह से सुपरस्टार्स निकलकर आए। वहीं इन दोनों को मैच में शामिल कर, किसी को भी नहीं लग रहा था कि ये मैच होगा।" आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं 27 साल से रैसलिंग बिजनेस में हूं और इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं। ये मैच दुनिया और जापान के फैंस के लिए काफी उत्साहित करने वाला है। ये मैच कैनी ओमेगा के करियर को बदलकर रख देगा। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया