WrestleMania 33 के बाद WWE छोड़ दूंगा: क्रिस जैरिको

रैसलमेनिया को प्रमोट करने के लिए Forbes के साथ हाल ही में क्रिस जैरिको इंटरव्यू में नजर आए। क्रिस जैरिको ने बताया कि वो रैसलमेनिया खत्म होने के बाद कंपनी को अलविदा कह देंगे। क्रिस जैरिको फिलहाल WWE यूएस चैंपियन हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो रैसलमेनिया में केविन ओवंस के हाथों अपना टाइटल गंवा देंगे। इस बारे में क्रिस जैरिको ने कुछ नहीं कहा कि वो WWE में आएंगे या नहीं। लेकिन जैरिको को रैसलमेनिया के बाद फिर से WWE रिंग में देखने को लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। क्रिस जैरिको को WWE में सिर्फ रैसलमेनिया 32 तक ही रहना था। जैरिको को रैसलमेनिया 32 तक एजे स्टाइल्स के साथ फाइट करने के लिए लाया गया था। लेकिन क्रिस जैरिको के शानदार काम और फैंस के बीच जबरदस्त पकड़ की वजह से उनका कॉन्ट्रैक्ट 1 साल बढ़ा दिया गया। जैरिको का WWE के साथ ये सफर उनके करियर का सबसे बेहतरीन दौर रहा है। इंटरव्यू में WWE से जाने को लेकर क्रिस जैरिको ने कहा, "मैं आने वाले समय में अपने बैंड फॉज़ी को लेकर व्यस्त रहूंगा। एक ही समय पर रैसलिंग और बैंड के काम को संभाला नहीं जा सकता। ऐसे में रैसलिंग से ब्रेक लेने जा रहा हूं"। आपको बता दें कि क्रिस जैरिको का सामना रैसलमेनिया 33 में केविन ओवंस के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए होगा। 2 जिगरी दोस्त से दुश्मन बने केविन ओवंस और जैरिको के बीच एक जबरदस्त मैच होने की उम्मीद है। क्रिस जैरिको अमेरिकी समर के दौरान अपने बैंड फॉज़ी के साथ टूर पर होंगे। हालांकि क्रिस जैरिको ने कहा कि वो WWE रिंग में जरूर वापसी करेंगे। लेकिन उन्होंने वापसी के समय के बारे में कुछ नहीं कहा। पिछले साल WWE में क्रिस जैरिको का सफर शानदार रहा और वो WWE के लिए सबसे शानदार काम करने वाले स्टार्स में से एक बने। Y2j के चले जाने की वजह से WWE रॉ में एक खालीपन आ सकता है। WWE अधिकारियों के पास सबसे बड़ा चैलेंज यही होगा कि वो इस खालीपन को कैसे भरेंगे।