पूूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन (ब्रायन डेनियलसन) ने हाल ही में प्रो रेसलिंग में 22 साल पूरे किये हैं। ब्रायन के यह बड़ा मुकाम हासिल करने की खुशी में AEW स्टार क्रिस जैरिको ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है। इस खास अवसर पर ब्रायन ने अपने पहले रेसलिंग मैच को याद करते हुए ट्वीटर पर दिल को छू लेने वाला संदेश दिया और इसके साथ ही ब्रायन ने कहा कि अभी सबसे बढ़िया चीज होना बाकी है।
बता दें, ब्रायन के प्रो रेसलिंग में 22 साल पूरे होने की खुशी में उन्हें दुनिया भर से बधाईयां मिलने लगी और ब्रायन को बधाई देने वालों में क्रिस जैरिको भी शामिल हैं। क्रिस जैरिको ने ट्वीट करके ब्रायन को बधाई देते हुए उनके रेसलिंग करियर को काफी बेहतरीन बताया।
जैरिको के अलावा AEW स्टार थंडर रोजा ने भी ब्रायन को ट्वीट करके बधाई दी।
देखा जाए तो दो दशक पहले रेसलिंग रिंग में कदम रखने के बाद से ही ब्रायन को काफी ज्यादा सफलता मिली है। बता दें, ब्रायन ने अपना ज्यादातर करियर WWE में बिताया है और इस रेसलिंग कंपनी में वह मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा दो बार WrestleMania को मेन इवेंट भी कर चुके हैं। हालांकि, इस साल ब्रायन ने WWE छोड़ने का फैसला किया था।
ब्रायन वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन इन-रिंग टेक्नीशियंस में से एक हैं और उनके रिटायर होने के बाद भी उनकी लैगेसी को याद किया जाएगा।
पूर्व WWE सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन और क्रिस जैरिको के बीच सालों से कोई मैच नहीं हुआ है
एक दशक तक WWE का हिस्सा रहने के बावजूद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कंपनी में काफी कम मैच देखने को मिले थे। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सबसे यादगार मैच साल 2010 में NXT के उद्घाटन वाले एपिसोड के दौरान देखने को मिला था। हालांकि, कई टैग टीम मैचों के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हुआ था लेकिन कभी भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने को नहीं मिला था।
जैरिको ने खुद स्वीकार किया है कि WWE में डेनियल ब्रायन के नए होने की वजह से उनकी ब्रायन के साथ फ्यूड करने की इच्छा नहीं थी। वर्तमान समय में ये दोनों ही सुपरस्टार्स AEW का हिस्सा हैं इसलिए आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने को मिल सकता है।