पेबैक पर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच मुकाबला हुआ और क्रिस जैरिको ने सबको चौंकाते हुए इस मैच में जीत हासिल की, लेकिन ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि क्रिस जैरिको जल्द ही स्मैकडाउन पर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप गंवा सकते हैं, क्योंकि जैरिको को अपने बैंड फॉज़ी के लिए बैकलैश वाली रात को परफॉर्मर करना है। शुक्र है कि पेबैक पर क्रिस जैरिको ने यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप जीत ली, इसके बाद जैरिको अब स्मैकडाउन लाइव में शिफ्ट हो गए हैं। इससे पहले एजे स्टाइल्स यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के रुप बैकलैश पर टाइटल के लिए तैयार हैं। बैकलैश के अपटेड कार्यक्रम के मुताबिक WWE ने क्रिस जैरिको को यूनाइटेड स्टेट चैंपियन के रुप में रखा है, जैरिको इस नए टाइटल का बैकलैश पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ बचाव करेंगे, जोकि शिकागो में होगा। हालांकि उसी रात को क्रिस जैरिको को अपने बैंड फॉज़ी के लिए मोर्गनटाउन में परफॉर्म करना है। जिसका मतलब यह है कि जैरिको जल्द ही यूएस टाइटल गंवा कर सकते हैं, और इसके बाद तय कार्यक्रम में कुछ बदलाव हो सकता है। फॉज़ी का टूर बुधवार से शुरु होगा और 28 मई तक चलेगा। इन तारीखों पर गौर करें तो यह वर्तमान चैंपियन जैरिको के लिए बहुत मुश्किल है। हमें उम्मीद है कि केविन ओवंस जल्द ही टाइटल के लिए रीमैच में नज़र आएंगे। यहां पर केविन ओवंस के जैरिको के खिलाफ टाइटल जीतने का तुक बनता है, और अगर ऐसा होता है तो यह WWE का सही कदम होगा, क्योंकि WWE सिर्फ क्रिस जैरिको को स्मैकडाउन में लाना चाहता है और ऐसा हो गया। हमें लगता है कि जैरिको के टाइटल गंवाने से शायद किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेखक:रन्जिथ रविंद्रन, अनुवादक: अंकित कुमार