क्रिस जैरिको यूएस चैंपियनशिप को केविन ओवंस के खिलाफ स्मैकडाउन के आज के एपिसोड में हार गए थे। अब वो कई महीनों तक WWE टेलीविज़न पर अपने बैंड फोजी के टूर पर जाने कारण नज़र नहीं आएंगे। हालांकि Cageside Seats के अनुसार जैरिको इस साल कंपनी में वापसी करेंगे। पिछले एक साल में क्रिस जैरिको ने WWE में काफी नाम कमाया और ब्रांड स्पलिट की सफलता में उनका योगदान सबसे महत्वपूर्व रहा। कंपनी के साथ मौजूदा रन काफी एंटरटेनिंग और सफल रहा। उन्होंने पेबैक पीपीवी में अपने पूर्व बेस्ट फ्रेंड केविन ओवंस को हराकर यूएस चैम्पियनशिप को अपने नाम किया था और स्मैकडाउन लाइव में अपना डैब्यू उन्होंने चैम्पियन के तौर पर किया। अब जैरिको अपने बैंड के साथ टूर पर जाएंगे और इसी वजह से उन्होंने WWE से ब्रेक लिया। परिणाम स्वरूप उन्होंने टीवी से टाइम ऑफ लेने के लिए एक बार फिर टाइटल को ओवंस के हाथों हार गए। जैरिको का टूर जल्द ही शुरू होगा और इसके साथ ही वो नए एल्बम पर भी काम कर रहे हैं, तो यह बात तो तय है कि जैरिको अगले 4 से 5 महीनों में तो कंपनी में नज़र नहीं आएंगे। इस साल के खत्म होने से पहले उनका फोजी के साथ काम पूरा हो जाएगा और उसके बाद वो कंपनी में वापस आ सकते हैं। जैरिको इस हफ्ते से टूर की शुरुआत करेंगे और WWE स्टोरीलाइन उनके बिना ही कुछ समय के लिए आगे चलेंगी। हालांकि साल खत्म होने से पहले वापस आने से फैंस को काफी खुशी मिलेगी और सबको यह उम्मीद होगी कि इस बार भी वो सबको इतना ही एंटरटेन करें। उनके आने से WWE को नई ऊर्जा मिलती है और फैंस को भी काफी एंटरटेनमेंट मिलती है और यह पहला मौका भी नहीं है कि जब उन्होंने कंपनी से इस तरह से ब्रेक लिया हो। फैंस बस 6 बार के WWE चैम्पियन को कंपनी में वापस आए।