क्रिस जैरिको ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने नए फिनिशर के बारे में बताया। उनका यह मूव AEW (ऑल एलीट रैसलिंग) में ही उपयोग होगा। उनके इस नए फिनिशर का नाम 'जूडस इफ़ेक्ट' है। दरअसल क्रिस जैरिको के बैंड फॉज़ी के एल्बम का नाम भी जूडस है।
टॉक इज़ जैरिको के एक एपिसोड में उन्होंने इस नए मूव को लाने का कारण बताया। इस मूव को अमूमन 'स्पिनिंग बैक एल्बो' कहा जाता है।
AEW का पहला पीपीवी डबल ओर नथिंग 25 मई 2019 को होने जा रहा है। इस पीपीवी में जैरिको, कैनी ओमेगा पर अपने नए फिनिशर का इस्तेमाल करने वाले हैं। वह डबल ओर नथिंग के लिए अपने मैच की तैयारी बतिस्ता के जिम में कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पूर्व WWE चैंपियन ने डीन एम्ब्रोज़ के करियर प्लान का खुलासा किया
जैरिको ने पोडकास्ट में बताया कि वह जोश रेफरटी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में बतिस्ता और जैक हेगर (जैक स्वैगर) को भी ट्रेन किया है।
जैरिको ने बताया कि वह एक ऐसा फिनिशर चाहते थे, जो कॉडब्रेकर और वॉल्स ऑफ जैरिको से अलग हो और आसानी से लगाया जा सके।
उन्होंने इस फिनिशर के बारे में बात करते हुए बताया:
स्पिनिंग एल्बो को चेहरे पर मारना काफी अच्छा विचार था क्योंकि मैं इस फिनिशर को किसी भी रैसलर को मार सकता हूँ। यह बात सबको पता है कि अगर यह मूव किसी के चेहरे या नाक पर लग गया, तो वह उस समय ही ढेर हो जाएगा। मैं इस मूव को किसी भी जगह, किसी भी समय और किसी को भी मार सकता हूँ और यह मूव किसी को भी चोट पहुंचा सकती हैं। ये मूव मैच को बढ़िया तरीके से खत्म कर सकता है।
AEW के पहले पीपीवी में अब कुछ ही समय बाकी है और हर कोई उनके इस नए फिनिशर को देखने के लिए उत्सुक हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं