30 जून को हिडियो इटामी के खिलाफ होगा क्रिस जैरिको का मैच

क्रिस जैरिको ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो 30 जून को जापान में NXT सुपरस्टार हिडियो इटामी से भिड़ेंगे। WWE जून के अंत में जापान का टूर करेगी और वो 30 जून और 1 जुलाई को टोक्यो में होगी। क्रिस जैरिको अपने ग्रुप फोजी के के साथ टूर पर गए हैं, जिसके कारण उन्होंने WWE से ब्रेक ले रखा है और वो एक्शन में एक बार फिर WWE के एशिया टूर के दौरान वापसी करेंगे। हालांकि क्रिस जैरिको सिर्फ लाइव इवेंट में ही नज़र आएँगे और वो अभी टीवी पर नहीं आएँगे। जैरिको को टीवी पर आखिरी बार 2 मई को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में देखने को मिला था, जहाँ उन्हें केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हराया था और उसके बाद ओवंस के खिलाफ मिली बुरी मार के बाद उन्हें टीवी से ब्रेक दिया गया।

youtube-cover

NXT में अपनी दूसरी इंजरी के बाद हिडियो इटामी ने कुछ महीनों पहले ही वापसी की थी। उन्होंने NXT टेकओवर में NXT चैंपियनशिप के लिए बॉबी रूड को चैलेंज किया था, लेकिन वो उन्हें हराने में नाकामयाब हुए। उसके बाद से वो कैसीउस ओहनो के साथ स्टोरी में हैं और काफी समय से हील बनने की झलक दे रहे हैं। वो दिसंबर के बाद पहली बार अपने घर यानी जापान लौटेंगे और इस बार वो वहां परफॉर्म कर पाएंगे। जब NXT आखिरी बार जापान गया था, तो वो उस समय चोटिल थे और परफॉर्म नहीं कर पाए थे। क्रिस जैरिको द्वारा इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट ने इस बात का एलान किया कि वो पूर्व GHC हैवीवेट चैंपियन हिडियो इटामी से लड़ेंगे:

Soooo stoked for this... @hideoitami #wwetokyo #Ryogoku @wwe (graphic by @wrestlingparty) #june30

A post shared by Chris Jericho (@chrisjerichofozzy) on

जैरिको vs इटामी का मैच अच्छा हो सकता है और उस मैच में इटामी के जीतने के चांस ज्यादा हैं। हालांकी WWE में कब क्या हो जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। पिछले साल जैरिको ने नाकामुरा का सामना किया था और मैच के बाद जैरिको ने नाकामुरा की तारीफ की थी और उन्हें फ्यूचर WWE चैंपियन बताया था।

youtube-cover

जैरिको इस मैच के बाद अपने बैंड फोजी के साथ टूर पर जा सकते हैं और इटामी NXT में आगे की तैयारी कर सकते हैं।