क्रिस जैरिको ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो 30 जून को जापान में NXT सुपरस्टार हिडियो इटामी से भिड़ेंगे।
WWE जून के अंत में जापान का टूर करेगी और वो 30 जून और 1 जुलाई को टोक्यो में होगी। क्रिस जैरिको अपने ग्रुप फोजी के के साथ टूर पर गए हैं, जिसके कारण उन्होंने WWE से ब्रेक ले रखा है और वो एक्शन में एक बार फिर WWE के एशिया टूर के दौरान वापसी करेंगे। हालांकि क्रिस जैरिको सिर्फ लाइव इवेंट में ही नज़र आएँगे और वो अभी टीवी पर नहीं आएँगे।
जैरिको को टीवी पर आखिरी बार 2 मई को हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में देखने को मिला था, जहाँ उन्हें केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हराया था और उसके बाद ओवंस के खिलाफ मिली बुरी मार के बाद उन्हें टीवी से ब्रेक दिया गया।
जैरिको vs इटामी का मैच अच्छा हो सकता है और उस मैच में इटामी के जीतने के चांस ज्यादा हैं। हालांकी WWE में कब क्या हो जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। पिछले साल जैरिको ने नाकामुरा का सामना किया था और मैच के बाद जैरिको ने नाकामुरा की तारीफ की थी और उन्हें फ्यूचर WWE चैंपियन बताया था।