Inquisitr की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस जैरिको रैसलमेनिया 33 के बाद WWE में नजर नहीं आएंगे। क्रिस जैरिको को अगले साल अपने बैंड फॉज़ी के साथ मिलकर टूर करना है, जिसकी वजह से वो WWE में नहीं दिखेंगे। फॉज़ी अप्रैल के आखिर में “Welcome to Rockville” से अपने टूर की शुरुआत करेगा। मार्च में भी उनके कुछ परफॉर्मेंस होने की बात सामने आई है। फॉजी़ अपने नई एल्बम भी सामने लेकर आने वाले हैं, जिसके नाम का एलान अभी नहीं हो पाया है। सैंचुरी मीडिया द्वारा अक्टूबर में हुई डील की वजह से एल्बम का रास्ता साफ हो पाया। क्रिस जैरिको का साल 2016 का सफर शानदार रहा है। ऐसे में WWE उन्हें रैसलमेनिया तक अपने साथ हर हाल में रखना चाहेगी। फॉज़ी के टूर की वजह से जैरिको WWE से ब्रेक ले लेंगे। हालांकि जैरिको के जाने की तारीख सामने नहीं आई है। WWE फैंस क्रिस जैरिको के सफर का शानदार अंत चाहते हैं। WWE अधिकारियों का शुरुआती प्लैन था कि जैरिको अप्रैल तक कंपनी के साथ ही रहें। लेकिन अप्रैल के बाद से अब तक का समय आ गया है और वो कंपनी के साथ बने हुए हैं। करीब 2 हफ्ते बाद होने वाले रोडब्लॉक पीपीवी में जैरिको का सामना सैथ रॉलिंस के साथ होगा। Bleacher report के मुताबिक क्रिस जैरिको जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के साथ फाइट करते हुए नजर आएंगे। हालांकि ये फाइट यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नहीं होगी। ऐसी अफवाहें हैं कि रोमन रेंस रोडब्लॉक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाएंगे। 2016 की शुरुआत से क्रिस जैरिको ने दिखाया है कि क्यों इतने बेहतरीन हैं। केविन ओवंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के समय जैरिको-ओवंस की जोड़ी ने काफी नाम कमाया और वाहवाही लूटी। जैरिको ने 2016 के कई बेहतरीन पल अकेले ही दिए हैं।