पेबैक खत्म हुआ और साथ ही खत्म हुआ ये सस्पेंस कि आखिर कौन होगा यूएस चैंपियन। सबको चौंकाते हुए क्रिस जैरिको ने यूएस टाइटल अपने नाम किया, लेकिन अब सबके मन में ये जिज्ञासा है कि क्रिस इस टाइटल का क्या करेंगे? खबरों के मुताबिक वो तो बहुत जल्द अपने ग्रुप 'फॉज़ी' के साथ एक सिंगिंग टूर पर जा रहे है। वैसे ये तो तय है कि वो अब स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा बनेंगे और अब वहां भी उनके कैरेक्टर का जलवा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ये भी ज़रूरी है कि वो केविन ओवेन्स या एजे स्टाइल्स के साथ एक मैच लड़े क्योंकि ये दोनों ही एक जबरदस्त स्टोरी को और बेहतर बनाने का माद्दा रखते हैं। ये लगभग तय है कि वो इस हफ्ते ही स्मैकडाउन जाएंगे और वहाँ पर केविन अपना रीमैच क्लॉज़ इन्वोक करेंगे, और ये भी मुमकिन है कि वो टाइटल हार जाएं। वैसे ये बहुतों को अच्छा ना लगे, लेकिन ये एक अच्छी स्टोरीलाइन बनेगी क्योंकि जब तक क्रिस बाहर रहेंगे, लोग उनके वापिस आने की कामना करेंगे। और उनकी वापसी तो ज़बरदस्त होगी ही, ड्रिंक इट इन मैन। इस बीच आप और हम भी जानते है कि एजे स्टाइल्स जैसे रैसलर्स भी अपनी किस्मत ज़रूर आजमाएंगे और इसकी वजह से हमको अच्छे मैच देखने को मिलेंगे, या यूं कहूँ कि फिनोमिनल मैचेज़ देखने को मिलेंगे। बदलते वक्त के साथ क्रिस ने अपने रूप बदले हैं, लेकिन ये कहना दोराय नही होगी कि उनका ये रूप अबतक का सबसे अच्छा रूप है। इससे पहले कि वो स्मैकडाउन पर डैब्यू करे, उनका रॉ से सेंडऑफ बहुत ही अच्छा था, खास तौर पर कर्ट एंगल और बाकि के दोनों कमेंटेटर्स टॉम फिलिप्स और माइक रोम के साथ उनका वो कॉमिक अंदाज़। आप भी देखिए, लेकिन बच के रहिएगा, कहीं आप भी 'लिस्ट ऑफ जेरिको' का हिस्सा ना बन जाए।